हरदोई की महिला उद्यमी लोगों को दे रही रोज़गार-डिजिटल दीदी के नाम से जानी जाती हैं वंदना तिवारी
-ई सर्विसेज के तहत लोगों तक पहुंचा रहीं सुविधाएं
-नैपकिन यूनिट को तैयार कर महिलाओं को दे रही रोज़गार
उत्तर प्रदेश के हरदोई मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर स्थित बिलग्राम कस्बे की निवासी वंदना तिवारी एक महिला उद्यमी हैं और महिलाओं को सीएससी के माध्यम से कम्प्यूटर प्रशिक्षण देकर रोज़गार उपलब्ध करा रही हैं।
महिला वीएलई वंदना तिवारी ने बताया की 2010 में सीएससी से जुड़ कर शुरुआत की थी,सीएससी से जुड़ने के बाद ज़िंदगी में बहुत बदलाव आया है और मान सम्मान भी बढ़ा है लोग डिजिटल दीदी के नाम से जानते हैं,ग्रामीण उद्यमियों के कौशल में सुधार एवं उनके जीवन-यापन को बेहतर करने व उनको रोज़गार दिलाने के लिए सरकारी योजनाओं से संबंधित ई-सेवाओं को ग्रामीण और दूरस्थ स्थानों, जहाँ कंप्यूटर और इंटरनेट की उपलब्धता बेहद कम होती है, वहाँ सुविधा पहुँचाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की शुरुआत की गई है।सीएससी के माध्यम से लोगों तक सभी सरकारी योजनाओं को पहुंचाते हैं जिससे लोगों का हमपर विश्वास बना है,नेशनल ई-गवर्नेंस प्लान के तहत सरकार की सभी सर्विस सस्ती दर पर लोगों तक पहुचा रही हैं ,जिसके तहत डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा पूरे देश में कॉमन सर्विस सेंटर खोले गए हैं. कॉमन सर्विस सेंटर,जिन व्यक्तियों को दिया जाता है,उन्हें विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (वीएलई) कहा जाता है,एक सीएससी में सरकारी, प्राइवेट और सोशल सेक्टर जैसे टेलीकॉम, एग्रीकल्चर, हेल्थ, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट, एफएमसीजी प्रोडक्ट, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस, सभी तरह के प्रमाणपत्र, आवेदन पत्र और यूटिलिटी बिल की पेमेंट की जा सकती है. सरकार सीएससी में मिलने वाले प्रोडक्ट्स की सर्विसेज की संख्या बढ़ाती जा रही है,साथ ही उन्होंने बताया कि ज़िले की शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रो की लड़कियों और महिलाओ को अच्छा स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रदान करने के लिए स्त्री स्वाभिमान योजना के तहत एक नैपकिन यूनिट शुरू की गयी है कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर पर पढ़ने वाली महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उनको रोज़गार दिया ,इसके तहत सीएससी द्वारा प्रदान किये जाने वाले नए पैड अधिक पर्यावरण के अनुकूल और काफी सस्ते होते हैं जिससे अधिक से अधिक महिलाये और लड़कियाँ कम से कम दाम में इन्हे खरीद रही हैं ,देश की सभी महिलाये इस स्त्री स्वाभिमान योजना का लाभ CSC के ज़रिये उठा रही हैं।श्रीमती तिवारी ने सभी महिलाओं को सीएससी से जुड़कर स्वावलंबी बनने की अपील की है।
Report – Manoj