[nextpage title=”news” ]
ये तो आप जानते ही होंगे कि किसी भी देश में पॉलिटिकल पद की क्या भूमिका होती है. इस तरह का पद एक जिम्मेवार, वरिष्ठ व एक्स्पीरिएंस्ड को दिया जाता है और वो इस पद का मान रखते हुए देश के लिए अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाते हैं. लेकिन आपक इन महीअल नेताओं को देखकर एक बार धोखा खा जायेंगे. जी हाँ आज हम आपके लिए ऐसी ही एक खबर लेकर आये हैं. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. बता दें कि आपको खूबसूरत नजर आ रही ये महिला (women politicians) किसी मॉडल से कम नहीं लग रही होंगी. लेकिन ये कोई मॉडल नहीं बल्कि पॉलिटिकल नेता हैं.
ये भी पढ़ें, विशेष: जिनके हाथ में होती है ये रेखा, नहीं होती उनकी कभी ‘शादी’!
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
जाने सुन्दर महिला नेताओं (women politicians) के बारे में:
1- अलीना काबायेवा:
- जी हां ये खूबसूरत महिला रूस की राजनीति से जुड़ी हैं.
- लेकिन इनकी पहचान यहीं तक सीमित नहीं है.
- बता दें कि अलीना 18 वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल्स के साथ ही 2 ओलिंपिक मेडल्स भी जीत चुकी हैं.
- उसके बाद उन्होंने 2007 में जिम्नास्ट से रिटायर लिया था.
- बता दें कि साल की शुरुआत में रूस के प्रधानमंत्री और पूर्व राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के साथ भी अलीना का नाम जोड़ा गया था.
2- ईवा कैली:
- जी हां ये खूबसूरत महिला 2007 में ग्रीस की राजनीति में आई थीं.
- बता दें कि राजनीति में कदम रखने से पहले ईवा टीवी प्रेजेंटेटर हुआ करती थीं.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
3- अलका लांबा:
- इस खूबसूरत महिला ने कॉलेज के दिनों में 1994 के दौरान ही अपना राजनीतिक करियर शुरू कर दिया था.
- ये लगभग 20 सालों तक कांग्रेस से जुड़ी रही उअर उसके बाद 2013 में उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया.
4- ओरली लेवी:
- बता दें कि ओरली इजराइल की राजनीति से जुड़ी हुई हैं और वो पहले मॉडल भी रह चुकी हैं.
- वहीँ आपको जानकर आश्चर्य होगा कि वो तीन बच्चों की माँ भी हैं.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
5- निकोल मिनेट्टी:
- बता दें कि इटली से नाता रखने वाली निकोल हमेशा ही विवादों में घिरी रहती हैं.
- लेकिन ये अब एक राजनेता हैं, जो डेंटल हाइजीनिस्ट से राजनेता बनी थीं.
6- रूबी ढल्ला:
- बता दें कि रूबी ढल्ला कनाडा की राजनेता हैं और ये देश की लिबरल पार्टी की सदस्य हैं.
- रूबी 2004-2011 तक लिबरल पार्टी की ओर से कैनेडियन हाउस ऑफ कॉमन की सदस्य भी थीं.
- रूबी को ‘हेलो’ मैगज़ीन ने कनाडा की सबसे खूबसूरत महिलाओं (women politicians) की सूची में जगह दी थी.
ये भी पढ़ें, खुलासा: इस काम के लिए करोड़ों रूपये ले रही ‘सनी’!
[/nextpage]