एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ग्राउंड में विमेंस एशिया कप टी-20, 2016 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
पाकिस्तान के सामने 122 रनों का रखा था लक्ष्य-
- पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट गवांकर 122 रन बनाये थे.
- सबसे बेहतरीन प्रदर्शन मिताली राज ने किया.
- उन्होंने 7 चौकों और एक छक्के की बदौलत 73 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
- जवाब देने उतरी पाकिस्तान महिला टीम भारतीय टीम के सामने ज्यादा टिक नहीं पाई.
- पाकिस्तानी टीम निर्धारित ओवेरों में छह विकेट खोकर केवल 106 रन ही बना पाई.
- जिसके बाद पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा.
लगातार छठी बार जीता खिताब-
- बता दें की जब से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है, तब से हर बार भारत ने ही यह खिताबी जीत हासिल की है.
- 2004 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपना लोहा मनवाया है.
- 2004, 2005, 2006, 2008 में भारत ने श्रीलंका को मात देकर यह खिताब जीता.
- यह टूर्नामेंट 2004 से 2008 तक 50 ओवेरों के फॉर्मेट में खेला गया था.
- पर 2012 के बाद इसे टी-20 फॉरमेट में परिवर्तित कर दिया गया.
टीमें इस प्रकार है:
भारत- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधना, मिताली राज, वेद कृष्णमूर्ति, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडेय, सब्भिनेनी मेघना, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, प्रीती बोसे.
पाकिस्तान- बिस्माह मारूफ (कप्तान), जवेरिया खान, सना मीर, निदा दर, सादिया यूसुफ़, अस्माविया इकबाल, सिद्र नवाज़ (विकेटकीपर), इरम जावेद, अनाम अमिन, आयेशा ज़फर.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें