एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ग्राउंड में विमेंस एशिया कप टी-20, 2016 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
पाकिस्तान के सामने 122 रनों का रखा था लक्ष्य-
- पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट गवांकर 122 रन बनाये थे.
- सबसे बेहतरीन प्रदर्शन मिताली राज ने किया.
- उन्होंने 7 चौकों और एक छक्के की बदौलत 73 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
- जवाब देने उतरी पाकिस्तान महिला टीम भारतीय टीम के सामने ज्यादा टिक नहीं पाई.
- पाकिस्तानी टीम निर्धारित ओवेरों में छह विकेट खोकर केवल 106 रन ही बना पाई.
- जिसके बाद पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा.
लगातार छठी बार जीता खिताब-
- बता दें की जब से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है, तब से हर बार भारत ने ही यह खिताबी जीत हासिल की है.
- 2004 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपना लोहा मनवाया है.
- 2004, 2005, 2006, 2008 में भारत ने श्रीलंका को मात देकर यह खिताब जीता.
- यह टूर्नामेंट 2004 से 2008 तक 50 ओवेरों के फॉर्मेट में खेला गया था.
- पर 2012 के बाद इसे टी-20 फॉरमेट में परिवर्तित कर दिया गया.
टीमें इस प्रकार है:
भारत- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधना, मिताली राज, वेद कृष्णमूर्ति, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडेय, सब्भिनेनी मेघना, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, प्रीती बोसे.
पाकिस्तान- बिस्माह मारूफ (कप्तान), जवेरिया खान, सना मीर, निदा दर, सादिया यूसुफ़, अस्माविया इकबाल, सिद्र नवाज़ (विकेटकीपर), इरम जावेद, अनाम अमिन, आयेशा ज़फर.