भारतीय महिला हॉकी टीम ने सैफ चैंपियनशिप के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराकर अपनी ज़बरदस्त शुरुआत की है. इस मैच में भारत ने अफगानिस्तान को कड़ी चुनौती दी और अपना शानदार प्रदर्शन किया.
भारत ने अफगानिस्तान को 5-1 से दी मात-
- सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में मंगलवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हुआ.
- मुकाबले में कमला देवी ने तीसरे मिनट में भारत के लिए पहला गोल किया.
- इसके 30वें मिनट में सुष्मिता मलिक ने पेनलिटी पर गोल दागा.
- इसके तीन मिनट बाद कमला ने अपना दूसरा गोल किया.
- मध्यांतर से ठीक पहले भारतीय टीम ने एक और गोल हासिल किया.
- इस बार अनुभवी खिलाड़ी दीप ग्रेस एक्का ने यह गोल दगा.
- इस गोल की बदौलत भारतीय टीम ने मध्यांतर 4-0 से बड़ी बढ़त बना ली.
- अफगानिस्तान के खिलाडियों में मध्यांतर के बाद भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी.
- लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति उन्हें गोलपोस्ट से दूर रखने में सफल रहीं.
- अफगानिस्तान की तरफ से मुहताज फरखंदा केवल एक गोल करने में सफल रहीं.
- भारत की तरफ से पांचवां गोल संजू ने किया.
- इसके साथ ही भारतीय टीम ने इस मैच को 5-1 के बड़े अंतर से जीत लिया.
यह भी पढ़ें: ‘कई बार लगता था अखाड़े से भाग जाऊं’ -गीता फोगट