[nextpage title=”news” ]

दुनिया में बहुत सी जगह हैं, जो देखने में आपको अजीबोगरीब ही नहीं बल्कि भयानक भी लगती हैं. लेकिन फिर भी लोग इन जगहों पर घूमने के लिए चले जाते हैं. जी हां इस दुनिया में कितना कुछ अनोखा भरा पड़ा है, यह सिर्फ वही जान सकता है जो देश-विदेश घूम चुका हो या वह जो घूमने का शौकीन होता है. आप भले ही दुनिया के कई सारे होटल (word famous hotel) में रुके होंगे, लेकिन आज हम आपको भयानक होटल के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसके बारे में जानकार आपके होश उड़ जायेंगे. वहीँ इस होटल में रुकने के लिए पूरी दुनिया भर से लोग यहां आते हैं. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…

ये भी पढ़ें, खुलासा: इस काम के लिए 2 घंटे का 1 लाख ले रही ‘सपना चौधरी’!

ये भी पढ़ें, विशेष: जाने यूपी के इस ‘दिव्य वृक्ष’ के बारे में, जहां है हर मर्ज की दवा!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

ये हैं दुनिया के सबसे भयानक होटल (word famous hotel):

 

  • इस दुनिया में ऐसी भुत सी अजीबोगरीब जगह हैं.
  • जिसे देखने के बाद हमारी आंखें खुली की खुली रह जाती हैं.
  • पहले के दौर से ज्यादा आज के दौर का इंसान बुद्धिमान हो चूका है.
  • सच में हैरानी होती है कि लोग इस तरह की भयानक जगहों पर भी ऐसी खूबसूरत चीजें बना लेते हैं.
  • जी हां हम बात कर रहें ऐसे कुछ होटल (word famous hotel) की जो कि दुनिया की सबसे भयानक जगहों पर बना हुआ है.

1- चीन, जेड स्क्रीन होटल:

  • जी हाँ ये दुनिया का सबसे अजीबोगरीब होटल है, जो कि चीन में है.

Z-Screen Hotel

  • बता दें कि चीन का जेड स्क्रीन होटल पहाड़ों में 1830 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
  • वहीँ इस होटल तक पहुँचने के लिए आपको लगभग 60 हजार सीढिय़ां चढ़नी पड़ेगी.
  • लेकिन सबसे खास बात ये है कि इस होटल से आप हंगशन माउंटेन रेंज का सुंदर नजारा भी देख सकते हैं.

2- केन्या, जिराफ मैनर:

  • बता दें कि 140 एकड़ में फैला केन्या का ये होटल जिराफ के कद जितना ऊंचा है.

Kenya, Giraffe Manor Hotel

  • यहां 24 घंटे जिराफ घूमते हुए दिख जाते हैं.
  • वहीँ कई बार जिराफ होटल के अंदर चले आते हैं, जिससे पर्यटक इनके साथ खेलने लगते हैं.
  • सबसे ख़ास बात यहाँ की यहां कारेन ब्लिक्सेन म्यूजियम को देखना है.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

4- चीन, दशिमाओं वंडरलैंड:

  • ये भी एक अजीबोगरीब होटल है, जो दुनिया भर में फेमस है.

China, Dashimo Wonderland Hotel

  • बता दें कि ये होटल चीन की सोंगजियांग में थियानमेंशन पहाड़ों के बीच स्थित है.
  • जी हां इस होटल में 19 मंजिला और पानी के 100 मीटर अंदर 380 कमरे हैं.
  • इस होटल को ब्रिटेन की फर्म एटकिन्स ने डिजाइन किया था.
  • बता दें कि इसे गुफा होटल भी कहा जाता है.

5- जूल्स लॉज, अंडर सी पार्क:

  • बता दें कि यह लॉज समुद्र्र तल से नीचे 30 फीट गहर पानी के अंदर बनी है.

 Under Sea Park Hot

  • इसमें ग्लास के बने दो कमरे हैं, जिसके अंदर बैठकर समुद्री दुनिया का मजा लिया जा सकता है.
  • यहां स्कूबा डाइविंग करके ही पहुंचा  जा सकता है.

ये भी पढ़ें, इन ‘तस्वीरों’ को समझने के लिए लगाना पड़ेगा तेज दिमाग!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें