लखनऊ में खेले जा रहे जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2016 में आज पूल-ए और पूल-डी का मैच खेला गया. पूल-डी में आज सुबह इंग्लैंड और कनाडा के बीच खेला गया. इसके बाद पूल-ए में ऑस्ट्रेलिया और कोरिया के बीच खेला गया.
इंग्लैंड बनाम कनाडा-
- पूल-डी में इंग्लैंड और कनाडा के बीच मैच खेला गया.
- यह मैच पूरी तरह से इंग्लैंड के हाथों में रहा.
- इस मैच में इंग्लैंड ने कनाडा को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया.
- खेल का पहला गोल खेल की 10वें मिनट में इंग्लैंड खिलाड़ी विल कैल्नन ने किया.
- इसके बाद 15वें मिनट में इंग्लैंड के शानदार प्लेयर एडवर्ड होर्लेर ने गोल किया.
- खेल के 20वें मिनट में एक और गोल एडवर्ड होर्लेर ने किया.
- फर्स्ट हाफ का आखिरी गोल 23वें मिनट में विल कैल्नन ने किया.
- फर्स्ट हाफ तक इंग्लैंड कनाडा से 4-0 से आगे था.
- सेकंड हाफ में भी इंग्लैंड ने अपनी पकड़ बनाये रखी.
- खेल के 46वें मिनट में इंग्लैंड खिलाड़ी एडवर्ड होर्लेर ने एक और गोल दागा.
- 54वें मिनट में इंग्लैंड के क्रिस्टोफर प्रॉक्टर ने किया.
- इसके बाद दोनों टीमों की तरफ से कोई गोल नहीं हुआ.
- इंग्लैंड ने इस खेल में कनाडा को 6-0 से करारी मात दी.
ऑस्ट्रेलिया बनाम कोरिया-
- पूल-ए में आज ऑस्ट्रेलिया और कोरिया के बीच मुकाबला हुआ.
- इस मैच में शुरू से आखिरी तक ऑस्ट्रेलिया के जबड़े में था.
- इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कोरियाई खिलाड़ियों को खूब दौड़ाया.
- खेल का पहला गोल 25वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फ्रेज़र गेरार्ड ने किया.
- दूसरा और तीसरा गोल ब्लेक गोवैर्स ने खेल के 33वें और 34वें मिनट में किया.
- फर्स्ट हाफ के अंत तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कोरिया पर 3-0 से बढ़त बनाई.
- सेकंड हाफ में गोल करने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाडियों को थोड़ा दौड़ लगाना पड़ा.
- सेकंड हाफ के 61वें मिनट में मैक्स हेंड्री ने गोल किया.
- इसके बाद खेल के 68वें मिनट में किरन अरुनासलम ने किया.
- इसके साथ ही सेकंड हाफ के अंत में दोनों टीमों का स्कोर 5-0 रहा.
- इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने कोरिया पर जीत हासिल की.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें