उत्तर प्रदेश मेंस हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप 2016 का आज तीसरा दिन है. आज पूल-बी और पूल-सी के बीच मैच खेला गया है. पूल-सी में आज पहला मैच जर्मनी और जापान के बीच हुआ. उसके बाद अलग मैच स्पेन और न्यूज़ीलैण्ड के बीच हुआ.
स्पेन बनाम न्यूज़ीलैण्ड-
- खेल के फर्स्ट हाफ में दोनों टीमें बराबरी पर थे.
- खेल का पहला गोल स्पेन खिलाड़ी ल्लोरेंस पिएर ने 21वें मिनट में किया.
- इसके बाद फर्स्ट हैफ में कोई गोल नही हो सका.
- सेकंड हाफ में खेल ने बेहद दिलचस्प मोड़ लिया.
- 44वें मिनट में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाड़ी सैम हिहा ने किया.
- इस गोल के बाद मैच 1-1 से बराबरी पर आ गया.
- खेल के 59वें मिनट में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाड़ी जोन्टी कानी ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई.
- लेकिन 62वें मिनट में स्पेन खिलाड़ी एनरिक गोंजालेज ने गोल कर टीम को फिर बराबरी पर ला दिया.
- 66वें मिनट में न्यूज़ीलैण्ड खिलाड़ी डायलन थॉमस ने एक गोल किया.
- इसके साथ न्यूज़ीलैण्ड ने 3-2 से बढ़त बना ली.
- लेकिन खेल के आखिरी मिनट में स्पेन खिलाड़ी जैन लारा ने गोल किया.
- इस गोल के साथ ही दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर आ गई.
- न्यूज़ीलैण्ड के लिए इस मुकाबलें को जीतना बेहद ज़रूर था.
- इस मैच को जीतने के बाद ही न्यूज़ीलैण्ड क्वार्टर फाइनल्स में प्रवेश कर पाती.
- फिलहाल स्पेन टॉप 8 में शामिल हो चुकी है.
जर्मनी बनाम जापान-
- यह मैच पूरी तरह से जर्मनी के नाम रहा.
- शुरुआत से ही जर्मनी ने इस मैच पर पकड़ बना रखी थी.
- खेल के फर्स्ट हाफ में दो गोल हुए और दोनों ही गोल जर्मनी के द्वारा किया गया.
- पहला गोल कांस्तान्तीं स्टेब ने खेल के तीसरे मिनट में किया.
- इसके बाद 25वें मिनट में एंटोन बसकेल ने किया.
- सेकंड हाफ की शुरुआत शानदार रही.
- शुरुआत के दूसर मिनट में ही एंटोन बसकेल ने एक और गोल किया.
- इस प्रकार जर्मनी ने जापान से 3-0 से बढ़त बनाई.
- इसके बाद ओले प्रिंज़ ने खेल के 54वें मिनट में गोल किया.
- 58वें मिनट में टिम हेर्ब्रुच ने गोल किया.
- जर्मनी खिलाड़ी लुकास विंडफेडर ने गोल किया.
- इस गोल के साथ जर्मनी ने जापान पर 6-0 से बढ़त हासिल की.
- जापानी खिलाड़ी रयो ओज़ावा ने एक गोल किया.
- इसके साथ ही जर्मनी ने जापान पर 6-1 से जीत हासिल की.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें