भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दो तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और सुकन्या परिदा को आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर 2017 की टीम में शामिल नहीं किया गया है। भारतीय टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और सुकन्या परिदा चोटिल होने के कारण इस विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। भारतीय महिला टीम को इससे करारा झटका लगा है।
दो महत्वपूर्ण तेज़ गेंदबाजी को नहीं मिली टीम में जगह-
- क्वालीफायर में तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और सुकन्या परिदा को टीम में स्थान नहीं दिया गया है।
- चोटिल होने के कारण दोनों को विश्व कप क्वालीफायर का हिस्सा नहीं हैं।
- इस विश्व कप में इन खिलाड़ियों का न शामिल होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है।
- झूलन गोस्वामी और सुकन्या परिदा के स्थान पर टीम में सोनी यादव और मानसी जोशी को जगह दी गई है।
- इसके अलावा टीम की महत्वपूर्ण बल्लेबाज स्मृति मंधाना को भी इस टूर्नामेंट से दूर रखा गया है।
- मालूम हो कि स्मृति मंधाना आस्ट्रेलिया में हुए बीग बैश लीग में चोटिल हो गई थी।
- स्मृति मंधाना की जगह टीम में मोना मेश्राम को टीम में रखा गया है।
- बता दें कि आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर 7 फरवरी 2017 से खेला जाएगा।
भारतीय महिला टीम के सदस्य-
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर,मोना मेश्राम, थिरुषकामिनी एमडी, वेद कृष्णामूर्ति, देविका वैद्य, सुषमा वर्मा, मानसी जोशी, शिखा पांडे, सोनी यादव, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, और दीप्ति शर्मा।