[nextpage title=”news” ]
हमारी दुनिया अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय घटनाओं से भरी हुई है. जिसे न पहले कभी किसी ने देखा और न ही सुना होता है. क्या आप एक ऐसे शहर में रह सकते हैं, जहाँ कोई भी इंसान न रहता हो. जी हाँ आज हम आपके लिए ऐसे ही अद्भुत खबर लेकर आये हैं. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस दुनिया में कुछ ऐसे शहर हैं जहाँ की पॉपुलेशन सिर्फ 1 है. वहीँ यहाँ रहने में किसी की भी डर के मारे हालत खराब हो सकती है. लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी कि इन वीरान और सुनसान शहर (deserted city) में एक आदमी अकेला रह रहा है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर.
ये भी पढ़ें, तस्वीरें: देखें दुनिया के सबसे महंगे कुत्ते, शेर का खून है इनके अंदर!
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
देखें दुनिया के सबसे सुनसान शहर (deserted city):
1- जापान में तोमिओका:
- बता दें आज से पांच साल पहले 2010 तक इस जापानी शहर (deserted city) की आबादी करीब 15 हजार थी.
- वहीँ 1 साल बाद 2011 में इस शहर में सुनामी का ऐसा खतरनाक कहर आया.
- उसके बाद आई और फुकुशिमा दाइची न्यूक्लियर प्लांट से रिसाव होने लगा.
- बता दें कि यहां के लोग रेडिएशन के डर से शहर छोड़ कर भाग गए.
- लेकिन इस शहर के सिर्फ 58 साल के नाओतो मत्सुमुरा ही यहाँके रहे.
- जो आज भी अकेले यहाँ रह रहे हैं.
2- अमेरिका में मोनावी, नेब्रास्का:
- आज से लगबग 100 साल पहले यहां बनने वाली मात्र एक ही बिल्डिंग थी, जो कि एक पोस्ट ऑफिस की थी.
- लेकिन उसके बाद 1967 में स्थायित्व की तलाश में लोग यहांआते रहे.
- वहीँ आखिरी में यहाँ एक कपल ही बचा रह गया, लेकिन पति के मरने के बाद.
- आब यहाँ सिर्फ एक महिला ही रहती है.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
3- अर्जेंटीना में विला इपेक्युएन:
- बता दें की अर्जेंटीना का ये शहर 1920 के दौर में बसा यहां बसा था.
- लेकिन 1985 में यहां भीषण बाढ़ आ गई थी, जिससे ये पूरा शहर तबाह हो गया.
- जो बाख गए वो यहाँ से भाग गए, लेकिन एक आदमी कुछ साल बाद यहाँ आकर अकेले रहने लगा.
4- अमेरिका का बोनांजा, कोलोराडो:
- बता दें कि इस शहर में चांदी की कई सारी खदानें पाई गई थीं.
- उस समय यहां डेढ़ हजार लोग रहते थे.
- उसके बाद यहाँ चांदी का उत्खनन काफी कम होता गया और लोग शहर छोड़कर चले गए.
- लेकिन यहाँ १६ लोग रुक गए थे, जो अब मर चुके हैं.
- वहीँ इनके परिवार के केवल एक ही आदमी अब यहाँ रहता है.
ये भी पढ़ें, अगर आपके भी हाथ में बन रहा ‘M’ अक्षर, तो जल्द होंगे ‘मालामाल’!
[/nextpage]