[nextpage title=”news” ]
दुनिया में बहुत सी जगह हैं, जो देखने में आपको अजीबोगरीब ही नहीं बल्कि भयानक भी लगती हैं. लेकिन फिर भी लोग इन जगहों पर घूमने के लिए चले जाते हैं. जी हां इस दुनिया में कितना कुछ अनोखा भरा पड़ा है, यह सिर्फ वही जान सकता है जो देश-विदेश घूम चुका हो या वह जो घूमने का शौकीन होता है. आप भले ही दुनिया के कई सारे होटल (world famous) में रुके होंगे, लेकिन आज हम आपको ऐसे भयानक होटल के बारे में बताने जा रहे हैं. जो कई फीट की ऊंची पहाड़ी पर लटका हुआ है. वहीँ इस होटल में रुकने वालों के यहां रोंगटे खड़े हो जाते है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…
ये भी पढ़ें, खुलासा: ‘सनी लियोन’ बनी माँ, कहा पहले से था ये प्लान!
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला ये होटल (world famous):
- जी हां जिस होटल के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
- उसके बारे में आपने न पहले कभी सुना होगा और न ही देखा होगा.
- हर कोई इस होटल के बारे में जानकर रोमांचित हो जाता है.
- बता दें कि यह होटल 400 फीट की ऊंची पहाड़ी पर लटका हुआ है.
- जो दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित होटल है.
- इसलिए यहां जाना रोमांचित करने वाला तो है लेकिन इसके साथ ही साथ खतरनाक भी है.
- बता दें कि यह होटल पेरू की सैक्रैड वैली पर बना हुआ है.
- जिसका नाम स्काईलॉज यानि की आसमान में टंगा हुआ लॉज है.
- एक कंपनी ने इस पहाड़ी में 400 फीट की ऊंचाई पर तीन पारदर्शी पॉड बनाए हैं.
- जिनमें कम से कम 8 लोग आराम से सो सकते हैं.
- बता दें कि इन पॉड्स पर जिपलाइन के जरिए पहुंचा जाता है.
- सच में 400 फीट ऊंचाई पर बने इस होटल से आसपास का दृश्य देखने की बात ही कुछ और है.
- वहीँ इसके अलावा यहां छह खिड़कियां भी हैं, ताकि हवा के अंदर- बाहर जाने को लेकर कोई समस्या न हो.
- बता दें कि इस होटल (world famous) में एक रात ठहरने के लिए 20 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं.
ये भी पढ़ें, अद्भुत: भारत में नजर आया लाल कान वाला ‘हाथी’!
[/nextpage]