[nextpage title=”news” ]

सावन का महिना शुरू हो चुका है और ऐसे में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए सभी जगह भक्तों की भीड़ लगी हुई है. इस महीने भारी संख्या में लोग भगवान शिव के दर्शन के लिए जाते हैं. जी हां भारत में भगवान शिव के कई सारे भव्य मंदिर हैं. जिसकी सुन्दरता देखते ही बनती है. लेकिन आज हम आपके लिए भगवान शिव के मंदिर से जुडी सबसे ख़ास खबर लेकर आये हैं. जी हां दुनिया के इस सबसे ऊँचे 33 फीट के शिवलिंग को देखकर आप भी चौक जायेंगे. बता दें कि 25 लाख रुद्राक्ष से निर्मित सवा 33 फीट ऊंचे शिवलिंग (world largest shivling) को देखने के लिए भरी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं. वहीँ दुनिया के सबसे अमीर शख्स रिलायंस समूह के मालिक मुकेश अंबानी भी यहां पहुँच चुके हैं. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…

ये भी पढ़ें, विशेष: सुबह उठते ही भूल से भी कभी न देखें ‘शीशे’ में अपना चेहरा!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

ऋषिकेश से टैंकरों से आया गंगाजल (world largest shivling):

  • ओसियां में कैलाश मानसरोवर धाम में 25 लाख रूद्राक्ष से सजा सवा 33 फीट ऊँचा शिवलिंग है.
  • जिसके दर्शन के लिए रविवार को 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं.

shivling

 

  • बता दें कि यह यह विश्व में सबसे ऊंचा शिवलिंग है.
  • जिसका आधार सीमेंट, बजरी और अन्य भवन निर्माण सामग्री से तैयार किया गया है.
  • वहीँ फिर इस पर 25 लाख रुद्राक्ष सजाए गए हैं.
  • इस शिवलिंग के महाभिषेक के लिए ऋषिकेश से टैंकरों में गंगाजल लाया जा रहा है.
  • वहीँ जोधपुर से मानसरोवर गए संतों से भी जल मंगवाया गया है.

ये भी पढ़ें, अद्भुत: 12 साल का ये ‘मगरमच्छ’ महिला के साथ चलाता है बाइक!

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

पिछले साल हुआ था अनावरण:

  • बता दें कि शहर से करीब 65 किलोमीटर दूर सच्चियाय माता का मंदिर है.
  • रविवार को गुरु पूर्णिमा के दिन इस अस्थाई शिवलिंग का अनावरण किया गया था.

2

  • वहीँ पिछले साल जुलाई में यह आयोजन गुजरात के चोरवाड़ में हुआ था.
  • जिसके आयोजकों में रिलायंस समूह के मुकेश अंबानी भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें, ढूंढो तो जाने: क्या आप तलाश पाएंगे इस तस्वीर में छिपे ‘सांप’ को?

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

यहां 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे:

  • बता दें कि इस महाशिवलिंग (world largest shivling) के दर्शन करने रविवार को 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हैं.
  • अभिषेक के लिए सुबह से शाम तक करीब 2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही.
  • वाकही यहां श्रद्धालुओं में कमाल की भक्ति नजर आ रही थी.
  • यहां रविवार को कथा श्रवण के लिए भी बड़ी भरी संख्या में श्रद्धालु उमड़े रहे.

ये भी पढ़ें, तस्वीरें: एक चिड़िया की नजर से देखें ‘बनारस’ की खूबसूरती!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें