वर्ल्ड टी20 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है। भारत टीम इस समय करो या मरो वाली स्थिति में है। शनिवार को खेले जाने वाले मैच में भारतीय टीम के उपर जीत दर्ज करने वाले काफी दबाव होगा। अगर भारत यह मैच हार जाता है तो वह टी20 विश्वकप बाहर हो सकता है।

T20 World cup Trophy 2016
T20 World cup Trophy 2016

कोलकाता के इडेन गार्डन में शुक्रवार को दोनों टीमों ने नेट्स प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया।

indian cricket team Dhoni warmup
indian cricket team Dhoni warmup

कोलकाता के इडेन गार्डन में टीम इंडिया पूर्व कप्तान सौरव गाँगुली ने भारतीय टीम से मुलाकात की।

  • सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हैं। वे भी ईडन गार्डन्स पर मौजूद थे।
T20 World cup 21016
T20 World cup 21016
  • गांगुली टीम इंडिया के पास पहुंचे और उनके साथ काफी वक्त बिताया।
  • नेट्स के दौरान वे प्लेयर्स को टिप्स देते नजर आए।
  • खासतौर पर गांगुली ने विराट कोहली पर कुछ जरूरी बातें समझाईं।
  • नेट्स के दौरान माहौल काफी दोस्ताना नजर आया।

मैच से पहले क्या हाल है दोनों टीम का

  • टीम इंडिया अपना पहला मैच न्यूजीलैंड से हार चुकी है।
  • टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उसे पाकिस्तान पर हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
  • पाकिस्तान अपने पहले मैच में बांग्लादेश से जीत चूका है।
  • टीम इंडिया 2016 में 12 टी-20 मैच चुकी है। उसे 10 मैच में जीत हासिल हुई है।
  • पाकिस्तान ने इस साल 8 मैच खेले, जिसमें पाकिस्तान 4 मैच ही जीत पाई है।
  • दोनों टीम के बीच आखिरी बार मुकाबला एशिया कप में हुआ।
  • एशिया कप में हुए मुकाबले में भारत ने पाक को 5 विकेट से हराया।
Shafqt Amanat, Big B to sing national anthems in India-Pak match
Shafqt Amanat, Big B to sing national anthems in India-Pak match

अमिताभ-शफाकत के राष्ट्रगान से होगी शुरुआत-

  • अमिताभ बच्चन और पाकिस्तानी गायक शफाकत अमानत अली अपने-अपने देशों के राष्ट्रगान गाएंगे
  • उसके बाद ही मैच शुरू होगा।
  • ईडन गार्डन में 66 हजार फैन्स के मैच देखने आने की उम्मीद है।
  • इस महामुकाबले के लिए सिक्युरिटी के कड़े इंतजाम किए हैं।
  • सुनील गावसकर, कपिल देव, सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़, इंतिखाब आलम, इमरान खान, वकार युनूस और वसीम अकरम सम्मानित किया जायेगा।
afridi-and-dhoni
afridi-and-dhoni
  • वीरेंद्र सहवाग को भी खेल में उनके योगदान के लिए सौरव गांगुली की अगुआई वाला संगठन सम्मानित करेगा।
  • टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 4 मैच हुए हैं।
  • 4 मैच में टीम इंडिया की जीत हुई है।
  • पाकिस्तान टीम का ईडन गार्डन पर भारत के खिलाफ 100 पर्सेंट सक्सेस का रिकॉर्ड रहा है।
  • उसने यहां भारत के खिलाफ 1987,1989, 2004 और 2013 में अपने चार मैचों में जीत दर्ज की।
  • भारत के लिए यह मैदान उतना लकी नहीं रहा है।

भारत ने यहाँ अब तक सिर्फ दो ट्वेंटी 20 मैच खेले हैं जिसमें एक हारा और एक रद्द रहा है। भारत को टी20 विश्वकप में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बहुत जरुरी है। ऐसे में यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि कैसे भारतीय टीम पाकिस्तान पर जीत दर्ज करके अपना विश्वकप का रिकॉर्ड कायम रखती है, और भारतीय दर्शकों को होली के मौके पर दिवाली मानाने का तोहफा देती है।

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें