बहुत कम लोग होंगे जिनको नर्क के बारे में पता होगा, लेकिन अभी हाल में ही रूस में एक ऐसी जगह सामने आई है, जिसने सभी को हिला कर रख दिया है. जी हाँ यहाँ एक ऐसी भयानक जगह नजर आई है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायंगे. बता दें कि ये दुनिया में मौजूद सबसे गहरा बोरहोल है, जिसे नर्क का द्वार भी कहा जाता है.

वायरल हो रही नर्क की ऐसी तस्वीरें:

  • बता दें कि अभी हाल में ही रूस में नर्क जैसी नजर आने वाली एक ऐसी जगह सामने आई है, जिसने सभी को हिला कर रख दिया है.
  • जी हाँ इस जगह की भयानक तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से देखी और लगातार शेयर की जा रही है.


  • बता दें कि ये दुनिया में मौजूद सबसे गहरा बोरहोल है जिसे 1970 में रूस के वैज्ञानिकों ने खोदना शुरू किया था.
  • वहीँ अमेरिकी वैज्ञानिकों को चुनौती देने के लिए इन वैज्ञानिकों ने लगातार 19 साल तक इसे जगह पर खुदाई की है.


  • इस दौरान खुदाई करते करते साइंटिस्ट 12 किमी गहराई तक पहुंच चुके थे, लेकिन तभी अचानक ऐसा हुआ कि उन्हें खुदाई रोकनी पड़ी थी.

खुदाई के लिए इस्तमाल हुई थी ये मशीन:

  • आपको बता दें कि इस गड्ढे को खोदने के लिए जिस अनोखी मशीन का इस्तमाल किया गया था, वह मल्टी लेयर ड्रिलिंग सिस्ट वाली मशीन थी.
  • इस मशीन की टारगेट डेप्थ 15000 मीटर (49000 फीट) थी.

12262 मीटर (40,230 फीट) तक गहरा:

  • आपको बता दें कि एक रिसर्च के अनुसार जैसे-जैस साइंटिस्ट जमीन की गहराई में खुदाई करते जा रहे थे.
  • वहीँ इस दौरान उनकी मशीन का तापमान बहुत तेजी से बढ़ने लग था. 


  • इसके बाद जब वैज्ञानिक 12262 मीटर (40,230 फीट) की गहराई पर पहुंच गए थे, तो बढ़ते तापमान की वजह से मशीनों ने काम करना बंद कर दिया था.
  • इसीलिए तभी से साइंटिस्ट्स ने इस होल का नाम Door to Hell (नर्क का दरवाजा) रख दिया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें