गुजरात के अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो गया है। गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के उपाध्यक्ष परिमल नाथवानी ने मोटेरा में स्टेडियम की नींव रखी। इस स्टेडियम की खास बात यह है कि इस स्टेडियम की क्षमता आम स्टेडियम के मुकाबले दो गुना ज्यादा होगी।
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम-
- गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) मोटेरा स्थित पुराने स्टेडियम की जगह लगभग 700 करोड़ रूपये की लागत से नया स्टेडियम बन रहा है।
- इस नए स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख दस हज़ार होगी।
- इसमें सबसे ज्यादा 76 कार्पोरेट बॉक्स होंगे।
- यह स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) से भी काफी बड़ा होगा।
- बता दें कि एमसीजी की क्षमता करीब एक लाख ही है।
- इस नए स्टेडियम का डिजाइन भी एमसीजी की डिजाइनर फर्म पोपुलस ने ही तैयार किया है।
- करीब 63 एकड़ जमीन पर बनने वाला ये स्टेडियम दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।
- इसमें तीन हज़ार कार और 10 हजार दोपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था होगी।
- इसमें तीन एंट्री गेट होंगे।
- ट्रैफिक की समस्या से बचने के लिए एक नया रास्ता भी बनाने की योजना है।
- इसके निर्माण में एक भी पिलर नहीं होगा इसलिए किसी भी कोने से बिना रूकावट मैच देखा जा सकेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें