[nextpage title=”viral” ]
हिन्दू धर्म में रामायण का एक बड़ा ही ख़ास महत्व है। रामायण में बताया गया है कि भगवान श्री राम ने लंका के राजा रावण का वध करके किस तरह सीता माता को छुड़ाया था और मानव जाति का कल्याण किया था। श्री राम के साथ इस सफ़र में पवन पुत्र हनुमान ने कदम-कदम पर उनका साथ दिया था। श्री राम को हनुमान जी अपना सब कुछ मानते थे और उनकी तस्वीर तक उन्होंने अपने सीने में लगाकर रखी हुई है। हनुमान जी को जीवन रक्षक और इच्छाएँ पूरी करने वाला माना जाता है। मगर भारत में एक ऐसी जगह है जहाँ पर हनुमान (hanuman) जी की पूजा करना एक पाप माना जाता है। आज हम आपको भारत की इस अद्भुत जगह के बारे में बताएँगे।
ये भी पढ़ें, विशेष: सिर्फ एक तेज पत्ता लायेगा आपकी जिंदगी में ‘खुशियाँ’ अपार!
[/nextpage]
[nextpage title=”viral” ]
यहाँ हनुमान (hanuman) पूजा को मानते है पाप :
- रामायण में राम के बाद यदि कोई सबसे ज्यादा पूज्यनीय है तो वे हनुमान जी है।
- भारत ही नहीं, विदेशो में भी हनुमान जी के कई सारे मंदिर बने हुए है।
- मगर इसी भारत में भी एक ऐसी भी जगह है हनुमान जी की पूजा को पाप माना जाता है।
- असल में उत्तराखंड के चमोली में एक द्रोणागिरी गाँव बसा हुआ है।
- इस गाँव की खासियत है कि यहाँ के लोग सदियों से हनुमान जी से नाराज बने हुए है।
- इसी कारण इस गाँव में हनुमान जी की पूजा करना एक पाप माना जाता है।
ये भी पढ़ें, खुलासा: ‘नागलोक’ को जाता है भारत का ये रहस्यमयी रास्ता!
- स्थानीय लोग मानते है कि हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लेने जाते समय एक गलत काम किया था।
- उन्होंने द्रोणागिरी पर्वत का दाँया हिस्सा निकाल कर उसे खंडित कर दिया था।
- इसी की स्थानीय लोग काफी आस्था के साथ पूजा करते है।
- ऐसी ही एक और कहावत इस गाँव में प्रचलित है।
- दशहरे पर यहाँ होने वाली रामलीला में भी हनुमान जी को एकदम अनदेखा कर दिया जाता है।
- रामलीला की शुरुआत यहाँ राम जन्म से शुरू होकर स्वयंवर और राज्याभिषेक पर खत्म होती है।
ये भी पढ़ें, अद्भुत: हर मौसम में उबलता है इस नदी का पानी!
[/nextpage]