फोगाट बहनों में सबसे ज्यादा जिन्होंने उपलब्धियां हासिल हैं वो हैं गीता फोगाट और बबिता फोगाट. लेकिन अब गीता और बबिता की छोटी बहन रितु फोगाट भी अपनी दो मशहूर बहनों से ज्यादा उपलब्धियां हासिल करने को बेक़रार हैं.
पिता का सपना पूरा करना चाहती हैं रितु फोगाट-
- रितु ने कहा कि वह ओलंपिक पदक जीतना चाहती हैं.
- उन्होंने कहा, ‘मैं चाहती हूँ कि हम ओलंपिक जीते और मेरे और संगीता पर ‘दंगल-2’ बने.’
- रितु ने बताया, ‘मेरा ध्यान अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर है.’
- उन्होंने बताया कि उनका असली लक्ष्य 2020 टोक्यो ओलंपिक है.
- रितु के अनुसार उन्हें बचाव के अपने कौशल में सुधार करने की ज़रूरत है.
- बता दें, उनकी बड़ी बहनें गीता और बबिता तथा पिता महावीर सिंह की जीवन से प्रेरित होकर ‘दंगल’ बनी थी.
- अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ने के लिए रितु फोगाट प्रतिबद्ध हैं.
- उनको उम्मीद है कि फोगाट बहनों में दोनों छोटी बहनें कुश्ती में नई ऊचाईयों तक पहुँचने में सफल रहेंगी ताकि उनकी जिंदगी पर ‘दंगल-2’ बने.
यह भी पढ़ें: बंगाल क्रिकेट संघ ने किया पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सम्मानित
यह भी पढ़ें: सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में यूपी के शटलर भी पेश करेंगे चुनौती
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#‘दंगल’
#amir khan dangal
#dangal girl geeta babita
#geeta phogat
#olympics
#ritu phogat
#Wrestler Ritu Phogat
#एशियाई खेल
#ओलंपिक खेल
#ओलंपिक गोल्ड विजेता
#गीता और बबिता
#गीता फोगाट
#गीता फोगाट और बबिता फोगाट
#दंगल फिल्म
#दंगल-2
#फिल्म दंगल
#फोगाट बहन
#बबिता फोगाट
#राष्ट्रमंडल खेल
#रियो-ओलंपिक 2016