अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान पाने वाली फोगट परिवार की छोरियों की हर कोई मिसाल दे रहा है. अब इस परिवार की अगली पीढ़ी भी भारतीय खेल जगत में अपनी पहचान साबित करने के लिए आतुर है. ऋतु फोगट में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. इस बात को इस प्रकार समझा जा सकता है कि उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली गीता और बबीता को प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के आगामी संस्करण के लिए ज्यादा राशि पर खरीदा गया है.
भारत की सबसे महंगी महिला खिलाड़ी हैं ऋतु-
- ऋतु को 36 लाख रुपये में पीडब्ल्यूएल की फ्रेंचाइजी जयपुर निंजास ने खरीदा है.
- इस लीग में वह भारत की सबसे महंगी महिला खिलाड़ी भी हैं.
- पीडब्ल्यूएल के पहले संस्करण में ऋतु को रेवांता मुंबई गरुड़ा ने 14 लाख रुपये में खरीदा था.
- ऋतु का कहना है कि वह लीग में अपने प्रदर्शन से खुद से लगाई गई उम्मीदों को सही साबित करेंगी.
- उन्होंने कहा, ‘मै अपनी बहनों से कभी तुलना नहीं करना चाहूंगी, वो मेरी प्रेरणास्रोत हैं.’
- आगे उन्होंने बताया, ‘मुझ पर इस बात का दबाव ज़रूर रहता है कि मैं गीता और बबीता की बहन हूँ.’
- उन्होंने इस बात की उम्मीद जताई कि वो भी अपनी बहनों की तरह कुश्ती को और ऊपर लेकर जाएँगी.
- ऋतु ने यह बातें जयपुर निंजास के लोगो की लांचिंग पर कही.