भारत के लिए दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी सुशील कुमार जल्द ही एक नए अवतार में नजर आ सकते हैं. खबरे हैं कि सुशील कुमार WWE के साथ अपने पेशेवर रेसलिंग की शुरुआत कर सकते हैं.

सुशील उतर सकते है WWE की रिंग में-

  • WWE के टैलेंट डेवलपमेंट हेड कैनियन केमैन जल्द ही सुशील कुमार से मुलाकात करेंगे.
  • इस दौरान सुशील के प्रोफेशनल रेसलर बनने पर उनकी राय ली जा सकती है.
  • द ग्रेट खली के WWE छोड़ने के बाद पिछले साल 2 भारतीय रेसलर लवप्रीत सांघा और सतेंद्र वेदपाल को साइन किया गया था.
  • WWE के लिए सुशील का जुड़ना बड़ा कदम होगा क्योंकि भारत एक बड़ी मार्केट है.
  • हो सकता है कि सुशील कुमार भी WWE के सुपरस्टार जॉन सीना और रोमन रोन्स को पटकते हुए नजर आएं.
  • बता दें कि नवंबर 2014 में द खली का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद उन्होंने WWE छोड़ दी.

साबित कर चुके हैं दम-खम

  • 33 साल के रेसलर सुशील कुमार 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य और 2012 लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीत चुके हैं.
  • इसके अलावा वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण और 2010, 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.
  • साल 2009 में उन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा गया था.

 

यह भी पढ़ें: कबड्डी विश्व कप 2016 : आज होगा भारत-अर्जेंटीना का मुकाबला

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें