महिला विश्व कप 2017 में भारत का मुकाबला आज श्रीलंका (India vs Sri Lanka) से हो रहा है. श्रीलंका के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ताजा समाचार मिलने तक भारत ने 2 विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं. जबकि 28 ओवरों का खेल ख़त्म हो चुका है. कप्तान मिताली राज और दीप्ति शर्मा मैदान पर हैं. दीप्ति ने अर्ध शतक जमाकर श्रीलंका को और कोई सफलता से फ़िलहाल दूर रखा है. इसके पहले भारत ने विश्व कप में अबतक के अपने सभी मैच जीते हैं.
अपने सभी मैच जीते हैं भारत ने:
- भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवरों में 3 विकेट खोकर 282 रन बनाये थे.
- भारत ने इंग्लैंड को 47.3 ओवर में ही भारतीय खिलाड़ियों ने 246 रनों पर समेट दिया था.
- वहीँ भारत ने वेस्ट इंडीज को भी शिकस्त दी थी.
- भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था.
- भारतीय टीम ने पाकिस्तान को लो स्कोरिंग मुकाबले में बुरी तरह हराया था.
- भारत ने पाकिस्तान की टीम को 74 रनों पर ऑल आउट कर दिया था.
- वो मैच भारत ने 95 रनों से जीता था.
- एकता बिष्ट ने 5 विकेट चटकाए थे.
- उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया था.
- इस टूर्नामेंट में भारत ने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
- वहीँ श्रीलंका को शुरुआती सफलता मिली है आज के मैच में.
- स्मृति मंधाना और पूनम का विकेट भारत ने जल्दी खो दिया था.
- लेकिन मिताली राज और दीप्ति संभलकर खेलते हुए टीम को अच्छी स्थिति में ले जाने का प्रयास कर रही हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें