भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच आज फाइनल मैच खेला जायेगा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 171 रनों की पारी खेलकर भारत को फाइनल में पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
शानदार फॉर्म में है भारतीय टीम:
- इससे पहले भारत ने 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप का फाइनल खेला था जिसमें उसे हार मिली थी.
- भारत की टीम इंग्लैंड के मुकाबले बेहतर फॉर्म में दिखाई दे रही है.
- मैच की सभी टिकटें बिक चुकी हैं.
- इस मैच से पूर्व भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी टीम को शुभकमाना सन्देश दिया.
- उन्होंने कहा कि मिताली के नेतृत्व में टीम विश्व कप जीतने में सक्षम है.
- वहीँ गौतम गंभीर ने इसे बड़ा दिन बताया है.
- इस मैच को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है.
- लॉर्ड्स में होने वाले मुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टिकीं हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल आज:
- झूलन गोस्वामी 4 रन बनाते ही एक हजार रन और सौ विकेट लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगी.
- भारतीय टीम में युवा जोश की आक्रामकता और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल है.
- टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में दिखाई देता है.
- वहीँ इंग्लैंड की टीम घरेलु मैदान पर खेल रही होगी.
- टीम पर अतिरिक्त दबाव होगा.
- इंग्लैंड की टीम को भारत में पहले मुकाबले में करारी शिकस्त दी थी.