महिला विश्व कप 2017 में भारत का अगला मुकाबला वेस्ट इंडीज की टीम से होगा। वेस्ट इंडीज की टीम भी इस विश्व कप में अपनी किस्मत आजमा रही है. भारत ने पहले मैच में इंग्लैंड को हराकर शानदार शुरुआत की है.
इंग्लैंड को भारत ने हराया:
- पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड का मुकाबला भारत की टीम से था.
- इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था.
- भारत ने 50 ओवरों में 3 विकेट खोकर 282 रन बनाये थे.
- इस मैच को भारत ने 35 रनों से जीतकर विश्व कप अभियान का शानदार आगाज किया.
- स्मृति मंधाना को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
- भारत की शुरुआत काफी धमाकेदार रही है.
- सलामी जोड़ी ने 144 रनों की साझेदारी की.
- स्मृति मंधाना ने 72 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 90 रन बनाए.
- इंग्लैंड को जीतने के लिए 283 रनों के पहाड़ से स्कोर को पार करना होगा.
- पूनम राउत ने 86 रनों की शानदार पारी खेली.
- वहीँ मिताली राज ने भी 71 रन बनाये.
- इंग्लैंड की टीम लक्ष्य से 35 रन दूर रह गई.
- भारत ने इंग्लैंड को 47.3 ओवर में ही भारतीय खिलाड़ियों ने 246 रनों पर समेट दिया.
- भारत की ओर से दीप्ती शर्मा 3, शिखा पांडे 2 और पूनम यादव ने 1 विकेट हासिल किया.