भारत के दो बार ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार जल्द ही डब्ल्यूडब्ल्यूई प्रोफेशनल कुश्ती से नाता जोड़ने वालें हैं. 33 वर्षीया सुशील कुमार अगले साल नवंबर में खली की तरह डब्ल्यूडब्ल्यूई कुश्ती रिंग में कई पहलवानों को धूल चटाते हुए दिखाई देंगे. सुशील कुमार का डब्ल्यूडब्ल्यूई के एक फ्रैंचाइज़ी विंसे मैकमोहन कंपनी से उनका करार हो गया है
डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ किया करार-
- सुशील कुमार साल 2017 में प्रोफेशनल रेसलिंग का हिस्सा बन जायेंगे.
- डब्ल्यूडब्ल्यूई के एक फ्रैंचाइज़ी विंसे मैकमोहन कंपनी से उनका करार हो गया है.
- दोनों पक्षों के बीच इस मुद्दे पर बात अक्टूबर में शुरू हुई थी.
- लेकिन अब फाइनल मुहर लगा दी गई है.
- सुशील को इसके लिए कितना पैसा मिलेगा इसका खुलासा नहीं हुआ है.
- लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह बहुत बड़ी रकम है.
दूसरे कर्ट एंगल साबित होंगे सुशील कुमार-
- डब्ल्यूडब्ल्यूई के मुताबिक सुशील कुमार रेसलिंग की दुनिया में दूसरे कर्ट एंगल साबित होंगे.
- कर्ट एंगल भी ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं.
- सुशील आने वाली प्रो-रेसलिंग लीग का हिस्सा भी हैं.
- उन्होंने इस तरह के इवेंट्स में जाने से मना कर दिया है.