इंडिया के नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड, शाओमी ने आज लखनऊ में अपनी लोकप्रिय रेड्मी सीरीज से रेड्मी वाई 2 लांच किया. इसके अलावा कम्पनी ने रेड्मी सीरीज के कई पॉपुलर स्मार्टफोंस और इकोसिस्टम प्रोडक्ट्स को रीज़नेबल प्राइस के साथ प्रेजेंट किया. इसमें एमआई ट्रेवल यूशेप्ड पिलो, एमई ब्लू टूथ ऑडियो एडाप्टर और एम्आई पॉकेट स्पीकर 2 शामिल है.
बेस्ट सेल्फी कैम:
शाओमी की सफल स्मार्ट सीरीज कम्पनी की सही कीमतों और हाई क्वालिटी के प्रोडक्ट अपने कस्टमर्स को प्रोविडे करती है. रेड्मी वाई 2 शाओमी की वाई सीरीज का नया एडिशन सेल्फी के लिए रेड्मी 4 के रूप में सामने आया. इस नए फोन का सेल्फी कैमरा बेस्ट है. जिसमे 12 MP और 5 MP AI ड्यूल कैमरा और AI ब्यूटीफाई 4.0 मौजूद है.
इसमें 5.99 इंच 18.9 फुल स्क्रीन का डिस्प्ले है. इसकी कीमत 3 GB और 32 GB के साथ 9,999 है. जबकि 4 GB और 64 GB के साथ 12,999. MI पॉकेट स्पीकर 2 एक कांसेप्ट ब्लूटूथ स्पीकर है जो 7 घंटे तक का प्लेबैक सपोर्ट है. MI का यह नया फोन दो कलर्स वाइट और ब्लैक में उपलब्ध है. इस फ़ोन को Mi.com पर ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है.
इस फोन में एक इफेक्टिव हेल्थ ट्रैकर का भी फीचर है. इस फोन का कैमरा इसे और फोन से अलग बनाता है. पिछली सीरीज के मुकाबले इस सीरीज का सेल्फी कैमरा और अच्छा है.
रेड्मी वाई 2, Mi.Com, Amazon.in, MI होमस्टोर्स और इंडिया में ऑनलाइन पार्टनर्स पर उपलब्ध है. 70 से भी अधिक देशों और क्षेत्रों में उपस्थिति के साथ, शाओमी एक ग्लोबल ब्रांड बनने के लिए तैयार है. और हर दिन कुछ नयी टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ रहा है. यह ब्रांड दुनिअभर में अपने क़दमों का विस्तार कर रहा है.
आईडीसी की रिपोर्ट अगर मानें तो वित्तीय वर्ष 2017 की तीसरी और चौथी तिमाही और 2018 की पहली तिमाही में शाओमी इंडिया में नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड है.