[nextpage title=”indian women player” ]

साल 2016 जाने वाला है. भारतीय महिलाओं ने इस साल खूब नाम कमाया है और देश-विदेश में भारत का झंडा शान से लहराया है. खेल जगत की बात करें तो इस साल भारतीय महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ कर इतिहास रचा है. आईए जाने कौन है वो महिला खिलाड़ी जिन्होंने इस साल भारत का सर गर्व से ऊँचा किया है.

[/nextpage]

[nextpage title=”indian women player” ]

पी. वी. सिंधू-

pv-sindhu

  • इस साल बैडमिंटन में पीवी सिंधू ने अपनी चमक बिखेरी.
  • सिंधू ओलंपिक के फाइनल तक पहुंचने वाली पहली शटलर बनी.
  • ओलंपिक में सिंधू ने रजत पदक जीत कर इतिहास रच दिया.
  • वह किसी भी ओलंपिक स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बनीं.
  • इसके बाद सिंधू ने चाइना ओपन जीतकर भारत का नाम रोशन किया.
  • सिंधू का यह पहला सुपर सीरीज़ खिताब था.
  • सिंधू साल के आखिरी टूर्नामेंट डब्ल्यूबीएफ सुपर सीरीज़ फाइनल्स के सेमीफाइनल्स तक पहुंची.

[/nextpage]

[nextpage title=”indian women player” ]

साक्षी मलिक-

Sakshi Malik

  • इस साल पहलवानी में महिलाओं ने वो कर दिखाया जो पुरुष नहीं कर सके.
  • हरियाणा की पहलवान साक्षी मलिक ने ओलंपिक में भारत का नाम ऊंचा करते हुए कांस्य पदक जीता.
  • साक्षी मलिक ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं.

[/nextpage]

[nextpage title=”indian women player” ]

दीपा करमाकर-

deepa karmakar

  • भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर ओलंपिक में महिला वाल्ट फाइनल्स में 15 के करीबी अंतर से स्विस खिलाड़ी से कांस्य से चूक कर चौथे स्थान पर रहीं.
  • लेकिन फिर भी उन्होंने सुनहरी अक्षरों में नाम दर्ज करवा लिया.
  • ओलंपिक में 52 साल बाद कोई भारतीय जिम्नास्ट फाइनल तक पहुँचने में सफल रहे.
  • यह किसी भी भारतीय जिम्नास्ट का ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
  • रियो ओलंपिक में उनका प्रदर्शन इतना शानदार था कि ओलंपिक में पांच स्वर्ण पदक जीतने वाली अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स भी उनकी तारीफ किये बिना रह नहीं सकीं.

[/nextpage]

[nextpage title=”indian women player” ]

अदिति अशोक-

aditi-ashok

  • गोल्फर अदिति अशोक ने भारतीय महिला गोल्फ को नई बुलंदियों तक पहुंचाया.
  • अदिति अशोक ओलंपिक में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी.
  • इस साल उन्हें हीरो महिला इंडियन ओपन ख़िताब भी जीता.
  • इसके अलावा वो यूरोपियन टूर जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी.
  • इस साल उन्हें उभरती खिलाड़ी के खिताब से भी नवाज़ा गया.

[/nextpage]

[nextpage title=”indian women player” ]

दीपा मलिक-

Deepa Malik

  • व्हीलचेयर पर बैठकर शॉटपुट एफ-53 स्पर्धा में 45 वर्षीया दीपा मलिक ने जज्बे की एक नई मिसाल पेश की.
  • 61 मीटर दूर गोला फेंक रजत पदक हासिल किया.
  • वह पैरालंपिक में पदक जीतने वाली देश की पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी.
  • दीपा के कमर से नीचे का हिस्सा लकवा ग्रस्त है.
  • इसक बावजूद दो बच्चों की मां ने हार नहीं मानी.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें