दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रा गुरमेहर कौर के पक्ष में तो कोई विपक्ष में बात कर रहा है. बता दें कि हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट डाले थे जिसमे लिखा था कि मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं युद्ध ने मारा है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.
योगेश्वर दत्त और बबिता फोगट ने किया छात्रा का विरोध-
- बीते दिन वीरेंदर सहवाग ने सोशल मीडिया पर इस छात्रा का विरोध किया था.
- अब ओलंपियन बबिता फोगट और रेसलर योगेश्वर दत्त ने भी गुरमेहर कौर का विरोध किया है.
Jo aapne desh ke haq m bat nhi kar sakti uske haq m bat karna thik h kya??? https://t.co/t4Xb0AELHi
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) February 27, 2017
- बबिता फोगट ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जो अपने देश के हक में बात नहीं कर सकती उसके हक में बात करना ठीक है क्या?’
- योगेश्वर दत्त ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है जिसमे वो इस छात्रा का विरोध कर रहे हैं.
- योगेश्वर ने एक तस्वीर डाली है.
🙈🙈🙈 pic.twitter.com/SiH90ouWee
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) February 28, 2017
- इस तस्वीर में उन्होंने हिटलर, ओसामा बिन लादेन और एक हिरन के ज़रिये अपने विरोध ज़ाहिर किया.
यह भी पढ़ें: डीयू मामला: राष्ट्रवाद के ट्वीट पर बुरे फंसे चेतन भगत!
यह भी पढ़ें: डीयू विवाद के लेकर सहवाग ने ली व्यांग्तमक चुटकी!