भारत के ओलंपिक रेसलर योगेश्वर दत्त ने कहा कि हमारे देश के सैनिकों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले को गोली मार देनी चाहिए. सोशल वीडियो पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें भारतीय सैनिकों पर कुछ कश्मीरी युवा हमला करते और उनके साथ बदसुलूकी करते नज़र आ रहे थे.
गंभीर और सहवाग के बाद योगेश्वर दत्त ने ज़ाहिर की अपनी प्रतिक्रिया-
- ओलंपिक रेसलर योगेश्वर दत्त ने कहा कि देश के सीआरपीएफ जवानों का अपमान बेहद गलत है.
- उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ जवानों पर क्रूरता से हमला किया गया, इस दौरान उनका हेलमेट सड़क पर गिरा हुआ था.
- योगेश्वर दत्त ने कहा कि यह देखना दुखद है कि देश के युवा भारतीय सैनिकों के साथ इस प्रकार का बर्ताव कर रहे है.
- उन्होंने कहा कि जो देश के सैनिकों के साथ दुर्व्यवहार करता है, उसे गोली मार देनी चाहिए.
- इसके साथ ही योगेश्वर ने जोर देते हुए कि सुरक्षा बल को ऐसे तत्वों से निपटने के लिए पूर्ण शक्ति दी जानी चाहिए.
गंभीर और सहवाग ने भी ज़ाहिर की थी अपनी प्रतिक्रिया-
This is Unacceptable ! Cant do this to our CRPF jawaans .This rot has to stop. Badtameezi ki hadd hai. pic.twitter.com/rZbqGbXk6O
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 13, 2017
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की थी.
- उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, ‘यह अस्वीकार्य है! हमारे सीआरपीएफ जवानों के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं. बदतमिज़ी की हैद है.
- इसके अलावा गौतम गंभीर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी बात कही थी.
For every slap on my army's Jawan lay down at least a 100 jihadi lives. Whoever wants Azadi LEAVE NOW! Kashmir is ours. #kashmirbelongs2us
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 13, 2017
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने तीन और रॉ एजेंट्स को गिरफ्तार करने का किया दावा!
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के रत्नों को पद्मा पुरस्कार से किया सम्मानित!