भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त को भले ही रियो ओलंपिक से खाली हाथ लौटना पड़ा हो, लेकिन उनके लिए एक अच्छी खबर आई है। रियो ओलंपिक में पहले ही राउंड में हार कर बाहर हो जाने वाले भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ सकती है। इस भारतीय पहलवान ने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था जो अब रजत (सिल्वर) में बदल सकता है।
- लंदन ओलंपिक में योगेश्वर दत्त तीसरे नंबर पर रहें थे और उन्होंने कास्य पदक जीता था।
- लेकिन जिस रूसी पहलवान को लंदन ओलंपिक का सिल्वर मेडल मिला था।
- जारी जांच में 4 साल बाद उसका डोप टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।
- भारतीय कुश्ती संघ के मुताबिक रूसी पहलवान बेसिक कुदखोव डोप टेस्ट पॉजीटिव पाया गया है।
- ऐसे में कुदखोव का पदक वापस ले लिया जाएगा और योगेश्वर योगेश्व का पदक सिल्वर हो जाएगा।
- इसके साथ ही योगेश्वर ओलिंपिक में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले दूसरे भारतीय पहलवान हो जाएंगे।
- बता दें कि जिस रूसी खिलाड़ी कुदखोव का डोप टेस्ट पॉजीटिव पाए जाने की बात की जा रही है।
- उनकी 2013 में एक सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।
- इस महीने रियो ओलिंपिक से पहले अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने लंदन ओलिंपिक के दौरान एकत्र किए सैंपलों का फिर से परीक्षण किया था।
- यह एक स्टैंडर्ड अभ्यास के तहत किया जाता है और ऐसे सैंपलों को 10 साल तक संरक्षित रखा जाता है।
ओलंपिक में पदक हारकर भी दिलों को जीत गयी दीपा!
लंदन में जीता था ब्रॉन्ज मेडलः
- भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने लंदन ओलंपिक में 60 किलोग्रम फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीता था।
- इस मुकाबले में रूसी पहलवान बेसिक कुदुखोल ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया था।
- लेकिन अब जब बेसिक कुदुखोल चार साल बाद डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए।
- इसके बाद पूरी संभावना है कि योगेश्वर दत्त को रजत पदक दिया जाएगा।
- वही, योगेश्वर का कांस्य चौथे नंबर पर रहे खिलाड़ी को दिया जाएगा।
- हालांकि योगेश्वर को रजत पदक मिलने की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
- लेकिन ये तय माना जा रहा है कि कुदुखोव के फेल होने के बाद उन्हें रजत पदक दिया जाएगा।
ओलंपिक में भारत को झटका, नरसिंह पर लगाया गया 4 साल का बैन
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें