बिना पुराना नंबर बदलें आप अपने मौजूदा नंबर को रिलायंस जियो में पोर्ट कर सकते हैं.

मौजूदा नंबर के साथ इस तरह पाएं जिओ सिम-

  • आपको अपना नंबर जियो में पोर्ट करने के लिए मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) का प्रयोग करना होगा.
  • सबसे पहले आपको अपने मौजूदा नंबर से Port की रिक्वेस्ट अपने ऑपरेटर को < Port > < space> < mobile number > लिखकर 1900 पर भेजनी है.
  • इसके बाद आपको एक UPC कोड यानि यूनिक पोर्ट कोड का SMS मिलेगा.
  • यह 15 दिनों के लिए वैलिड रहेगा.
  • इसके बाद किसी भी रिलायंस मोबाइल स्टोर/रिलायंस वर्ल्ड या रिटेलर के पास जाएं.
  • आपको एक ग्राहक आवेदन फॉर्म भरना होगा.
  • इसके बाद अड्रेस प्रूफ, आइडेंटिटी प्रूफ और एक फोटो आदि डॉक्युमेंट्स जमा करना होगा.
  • इसके बाद रिलायंस आपको एक सिम कार्ड जारी करेगा.
  • अगले 5 दिन तक आप अपनें मौजूदा ऑपरेटर के साथ ही बने रहेंगे.
  • छठे दिन बाद आप पुराना सिम हटाकर रिलायंस जियो का सिम इंसर्ट कर सकते हैं.

इस तरह आप अपने पुराने नंबर के साथ ही जियो की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें: रिलायंस कम्यूनिकेशन और Jio अब करेंगे एक साथ काम!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें