[nextpage title=”How Well Do You Know INDIA?” ]
करन जौहर ने आलिया भट्ट से कुछ आसान सवाल पूछे थे जिसका जवाब ना देने के बाद सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट का जमकर मजाक उड़ाया गया था। हैरान करने वाली बात यह है कि आज हमारे देश में ऐसे अनेक युवा हैं जो अच्छे यूनिवर्सिटी से पढ़े लिखे होने के बाद भी सामान्य ज्ञान के आसान से सवालों पर बगले झांकते नजर आते हैं।
Quick Reaction Team के एक सर्वे के दौरान ऐसा ही कुछ हुआ जब सर्वे में भाग लेने वाले अधिकांश युवाओं को यह भी नहीं पता था हमारे देश में राज्य कितने हैं या हमारे देश के पडोसी देश कौन से हैं? देखिए ऐसे ही कुछ बहुत आसान सवाल और उनके अजीबोगरीब जवाब देखिये।
अगले पेज पर देखिये वीडियो….
[/nextpage]
[nextpage title=”How Well Do You Know INDIA? 2″ ]
Quick Reaction Team की तरफ से किये गए इस सर्वे में युवाओं से देश से जुड़े कुछ आसान से सवाल पूंछे गए। युवाओं ने सवालों के जो जवाब दिए, वह बेहद हैरान कर देने वाले थे।
यह अपने आप में सोचने वाली बात है कि कुछ लोगों के बीच हुए इस सर्वे में ज्यादातर लोगों को पीएम और प्रेसिडेंट का नाम नहीं पता था, तो देश में ऐसे और कितने लोग होंगे जिनको पीएम का नाम या उनके अपने राज्य के सीएम का नाम नहीं पता होगा।
[/nextpage]
Ye pade likhe anpad hai jo apne maa baap ka paisa barbaad karte hai ..