30 नवंबर को टीम इंडिया के मोस्ट एलिजिबल बैचलर युवराज सिंह और अभिनेत्री हेज़ल कीच पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में शादी के बंधन में बंध गए है. अब आज एक बार फिर युवी और हेजल गोवा में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधेंगे.

दोबारा होगी शादी-

 

yuvi-hazel-wedding

 

  • 29 नवम्बर को चंडीगढ़ के ‘द ललित’ होटल में युवराज और हेज़ल का संगीत समारोह हुआ था.
  • उसके अगले दिन यानी 30 नवंबर को पंजाब में फतेहगढ़ साहिब जिले के हंसाली साहब गुरुद्वारा दोनों ने एक-दूजे के होने की कसमें खाई.
  • यह शादी सिख रीति रिवाज के मुताबिक हुई थी.
  • गुरुद्वारे में हुए शादी समारोह में उनके पिता योगराज सिंह ने शिरकत नहीं की थी.

हिन्दू रीति-रिवाजों से होगी शादी-

 

yuvraj-hazel-marriage

 

  • आज की शादी हिंदू रीति-रिवाजों से गोवा के सियोलिम स्थित टीजो वाटरफ्रंट रिजोर्ट में सादगी से होगी.
  • दोपहर 30 से शादी समारोह शुरू होगा और 4.30 बजे बारात रिजोर्ट पहुंचेगी.
  • इसके बाद फेरे की रस्में होंगी.
  • शाम 7 बजे एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया है.
  • इस दौरान टीम इंडिया के सितारों के शिरकत करने की उम्मीद है.
  • गोवा में शादी के बाद युवी दिल्ली में 7 दिसंबर को शादी का रिसेप्शन देंगे.

यह भी पढ़ें: आज शादी के पवित्र सूत्र में बंधेंगे युवराज सिंह और हेज़ल कीच!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें