इंडियन क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ युवराज सिंह एक ऐसे खिलाड़ी है जो कठिन समय में हार नहीं मानता. याद होगा आपको जब युवराज कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से जूझ कर मैदान में धमाकेदार वापसी की थी. युवी जब से कैंसर से लड़कर बाहर आयें हैं वो हमेशा कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आयें हैं. साथ ही उन्होंने कैंसर पीड़ित की मदद करना अपना लक्ष्य बना लिया है. इसी क्रम में उन्होंने परेल में सेंट जूड इंडिया चाइल्ड केयर सेंटर में कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ क्रिसमस के मौके पर समय बिताया.
‘बच्चों ने मेरा दिल चुरा लिया’-
- युवराज सिंह मैदान में तो दमदार हैं कि असल ज़िन्दगी में भी वो प्रेरणा है.
- उन्होंने खुद कैंसर से लड़ कर दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की है.
- कैंसर पीड़ित रहे युवी ने कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ क्रिसमस के मौके पर वक़्त बिताया.
- युवराज ने सेंट जूड इंडिया चाइल्ड केयर सेंटर पर 30 से अधिक बच्चों के साथ समय बिताया.
- उन्होंने कहा, ‘हम सभी त्योहारों का लुफ्त उठाते हैं तो हमें अपनी और से इनके लिए कुछ करना चाहिए.’
- उन्होंने कहा, ‘मेरे जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य कैंसर पीड़ितों का सहयोग करना है.’
- युवी ने कहा, ‘इन बच्चों ने आज मेरा दिल चुरा लिया है.’
- बता दें कि युवराज ‘यूवीकैन’ फाउंडेशन के ज़रिये कैंसर पीड़ितों की मदद कर रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें