युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार कमबैक करते हुए अपने वनडे की सर्वश्रेष्ठ 150 रनों की पारी खेली. इस सेंचुरी का जश्न युवराज सिंह ने कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ मनाया. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की युवराज सिंह केवल मैदान में ही नहीं बल्कि असल ज़िन्दगी में भी हीरो है.
बच्चों के साथ खूब की मस्ती-
- बीते दिन युवी तीसरे वनडे मैच के लिए रवाना हुए.
- लेकिन इससे पहले युवराज सिंह ने कैंसर और ऑटिज्म पीड़ित बच्चों के साथ कुछ वक़्त बिताया.
- यहाँ युवराज सिंह ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की और उन्हें खुश किया.
- बता दें कि कटक वनडे में युवराज सिंह ने 150 रनों की पारी खेली थी.
- कैंसर के बाद यह युवी का पहला शतक था.
पत्नी ने की युवी की तारीफ-
- युवराज सिंह के शानदार शतक के बाद उनकी पत्नी हेज़ल ने उन्हें नया नाम दिया.
- हेज़ल कीच ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया.
- इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि युवी का मध्य नाम ‘विस्फोटक’ होना चाहिए.
- हेज़ल ने आगे लिखा, ‘उन्होंने कैंसर से लड़ाई जीतने और फिटनेस वापस पाने के लिए अथक प्रयास किया और टीम में जगह बनाने में सफल हुए.’
- आगे हेज़ल ने लिखा, ‘127 गेंदों में 150 रन, मैन ऑफ़ द मैच, इंडिया ने 2-0 से ली अजेय बढ़त.’