इंडियन टीम के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह अपनी माँ शबनम सिंह के साथ गुरुवार को संसद पहुचे थे, जहाँ उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से ना सिर्फ मुलाक़ात की बल्कि अपनी शादी का कार्ड देकर पीएम को अपनी शादी में आने का न्यौता भी दिया. लेकिन इस दौरान युवी से एक छोटी सी गलती हो गई.
कार्ड पर लिखी गलत स्पेलिंग-
- दरअसल युवराज सिंह अपनी शादी का कार्ड पीएम मोदी को देने संसद गए थे.
- सब कुछ तो ठीक था लेकिन कार्ड पर युवी से स्पेलिंग की गलती हो गई.
- युवी ने कार्ड पर ‘Narendra’ की जगह ‘Narender’ लिख दिया था.
- युवराज सिंह ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की थी.
- जब तक युवी को अपनी गलती का एहसास हुआ तब तक तो ये तस्वीरें वायरल हो चुकीं थी.
नोटबंदी पर युवी ने दिया ये जवाब-
- कार्ड देने के बाद मीडिया ने युवराज से नोटबंदी पर सवाल पूछे.
- जवाब में युवी ने कहा, ‘मै इन चीज़ों में नहीं घुसता मैं बस शादी का कार्ड देने आया हूँ.’
- बता दें कि युवराज और हेज़ल की सगाई इस साल की शुरुआत में हुई थी.
- युवी 30 नवंबर को अपनी मंगेतर हेज़ल कीच के साथ विवाह के बंधन में बंध जाएंगे.