विश्व क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्कों का रिकार्ड सबसे पहले अपने नाम करने वाले युवराज सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 24 गेंदो में 42 रन बनाकर अपने पुराने अदांज की याद दिला दी। युवराज सिंह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को भी मात दे चुके हैंं। अपनी हिम्मत और कुछ कर गुजरने के जज्बे के दम पर उन्होंने ना केवल कैंंसर जैसी जानलेवा बीमारी को हराया बल्कि वो दोबारा भारतीये क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने में भी सफल रहे। विश्व कप 2011 में भारत की जीत के हीरो युवराज सिंह ने कैसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझने वाले बच्चों के साथ बात करते हुए उन्हें कुछ विशेष टिप्स दिए। अपने फेवरिट क्रिकेट स्टार से बात करने के बाद जिन्दगी जीनेे के लिए जूूझ रहे ये बच्चे काफी उत्साहित नजर आये।
युवराज सिंह से बात करने वाले इन बच्चों में कई 7 या 8 साल के थे। जब एक बच्चे ने युवराज से पूछा कि क्या वह दोबारा छह छक्के लगाएंगे तो चंडीगढ़ के 34 साल के इस बल्लेबाज ने कहा, आप प्रार्थना कीजिए, मैं दोबारा छह छक्के मारूंगा।
बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने बच्चो के बीच कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी पर बात करते हुए कहा कि कि कैंसर जैसी बीमारी से जंग आपको सिखाती है कि जीवन को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए और अपने परिवार या मित्रों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।