क्रिकेटर्स और बॉलीवुड अभिनेत्रियों की दोस्ती आज की नहीं बल्कि काफी पुरानी है। कई अभिनेत्रियां हैं जिनकी ख़ास दोस्ती क्रिकेट के खिलाड़ियों के साथ है और उनके साथ उन्होंने शादी भी की है। इनमें सबसे बड़ा नाम भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का है जिन्होंने मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की है। इसके अलावा पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान ने भी बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घोष से मुलाकात की है। इस बीच क्रिकेट की दुनिया का एक और उभरता हुआ सितारा यजुवेंद्र चहल भी इन दिनों एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं।

नाम जानकार रह जायेंगे हैरान :

  • क्रिकेट और बॉलीवुड की दोस्ती आज की नहीं बल्कि काफी पुरानी है।

https://www.instagram.com/p/Bi6imqFBRmV/?taken-by=aaliaf

  • नवाब पटौदी से लेकर अजरुद्दीन और दिनेश कार्तिक से लेकर विराट कोहली ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों से शादी की है।

https://www.instagram.com/p/BiGtrPwhyQ2/?taken-by=aaliaf

  • यजुवेंद्र भारतीय क्रिकेट टीम के नायाब हीरो बन चुके हैं है जो इंटरनेशनल शतरंज प्लेयर भी रह चुके हैं।

https://www.instagram.com/p/Bh5sqJOBG-8/?taken-by=aaliaf

  • उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कई शतरंज चैंपियनशिप भी जीती हुई है।

https://www.instagram.com/p/BgglQijBfxW/?taken-by=aaliaf

  • यजुवेंद्र चहल शतरंज और क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र व्यक्ति है।

https://www.instagram.com/p/Bf2oIHNBum-/?taken-by=aaliaf

  • चहल का दिल इन दिनों जिस लड़की पर फ़िदा है, उसका नाम आलिया इब्राहम है।

https://www.instagram.com/p/BfShhhbhWlz/?taken-by=aaliaf

  • आलिया इब्राहम मशहूर अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी है।

https://www.instagram.com/p/BdZ3HjnBfDE/?taken-by=aaliaf

  • बहुत जल्द वे भी बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने की तैयारी में हैं।

https://www.instagram.com/p/BdSLvE6hWag/?taken-by=aaliaf

  • हम आपको कुछ ऐसा दिखाने वाले है जिनकी खूबसूरती देखकर आप दंग रह जाएंगे।

https://www.instagram.com/p/Bb1owLXhk79/?taken-by=aaliaf

  • आलिया अब्राहम इस से पहले हॉट फोटोशूट भी करा चुकी है।

https://www.instagram.com/p/BW4kJrBlVTl/?taken-by=aaliaf

  • वो देखने में काफी हॉट और खूबसूरत है और इसलिए इस क्रिकेटर का दिल हुस्न की मल्लिका पर आ गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें