क्रिकेटर युवराज सिंह की शादी के बाद अब 9 दिसम्बर को इशांत शर्मा शादी करेंगे. लेकिन 38 वर्षीया ज़हीर खान ने अभी तक शादी नहीं की है. फिलहाल उन्हें युवी की शादी में शाहरुख़ खान की हीरोइन के साथ देखा गया है. इसके बाद से उनकी रिलेशनशिप की चर्चा ज़ोरों पर है.

एक्ट्रेस को कर रहे है डेट-

 

zaheer-saagrika

 

  • युवी की शादी ज़हीर खान एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के साथ नज़र आये.
  • दोनों के बीच ज़बरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली.
  • ज़हीर और सागरिका ने युवी-हेज़ल के साथ फोटो भी खिंचवाई.
  • दोनों को एक साथ देखें जाने के बाद से इनके रिलेशनशिप की चर्चा है.
  • अब ऐसा मना जा रहा है कि एक और क्रिकेट-बॉलीवुड कपल बनने वाला है.

सागरिका ने किया था शाहरुख़ खान के साथ काम-

 

shah-rukh-and-sagarika-ghatge

 

  • सागरिका घाटगे ने शाहरुख़ की फिल्म ‘चक दे इंडिया!’ में काम किया है.
  • इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था.
  • सागरिका ने अब तक 5 हिंदी, एक मराठी और एक पंजाबी फिल्म में काम किया है.
  • इसके अलावा सागरिका कई फोटोशूट्स और रियलिटी शो में भी नज़र आ चुकी हैं.
  • फिल्मों में आने से पहले सागरिका एथलीट थी.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस के घर “बेफिक्रे” के प्रमोशन के लिए आये रणवीर और वाणी कपूर!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें