वर्ष 2015 से विश्व-भर में हैकिंग और इससे जुड़ी घटनाएं ज़्यादा बढ़ गयी हैं. जिसके बाद से ही हर ऐप और वेबसाइट को इससे ख़तरा हो गया है फिर चाहे वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म हो या फिर कोई ऐप हर ऑनलाइन आने वाली चीज़ पर हैकर की नज़र बनी हुई है और वे मौक़ा पाते ही इसे अपना निशाना बना लेते हैं. इसी क्रम में अब खाने के रेस्टोरेंट ढूंढकर बताने वाली ऐप ज़ोमैटो को भी हैक कर लिया गया है. जिसके बाद इस ऐप से जुड़े 17 मिलियन यूजर्स की जानकारी लीक होने की खबर है.

zomato hacked

ज़ोमैटो डॉट कॉम को ईमेल भेज दी गयी जानकारी : 

  • आपके नज़दीक के रेस्टोरेंट ढूँढ कर बताने वाली ऐप ज़ोमैटो को हैक कर लिया गया है.
  • जिसके बाद इस ऐप से जुड़े करीब 17 मिलियन यूजर्स की जानकारी लीक होने की संभावना जताई जा रही है.
  • इसकी वेबसाइट ज़ोमैटो डॉट कॉम को हैकरों द्वारा ईमेल कर इस हैकिंग की जानकारी दी गयी है.
  • जिसके बाद से ही इस वेबसाइट पर किसी भी तरह से लोग इन करने में खासा दिक्कतें पेश आ रही है.

zomato hacked

  • आपको बता दें कि हैकरों द्वारा इन यूजर्स की जानकारी को इसी माह में चोरी किया गया है.
  • बता दें की जानकारी में मुख्यत यूजर्स का ईमेल, पासवर्ड और रेस्टोरेंट से जुड़ी जानकारियाँ है.
  • जिसके बाद यूजर्स द्वारा इस ऐप के एक्सेस ना होने पर इसके स्क्रीनशॉट ले लिए गए हैं.
  • साथ ही ज़ोमैटो तो यह साफ़ करने के लिए कहा गया है कि वे बताएं कि यह ऐप हैक हुई है या नहीं.
  • बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ज़ोमैटो को हैक किया गया हो, इससे पहले भी इसे एक भारतीय द्वारा हैक किया जा चुका है.
  • इस हैकिंग के दौरान भी इस भारतीय द्वारा कंपनी को इसकी लचर सुरक्षा के बारे में अवगत कराया गया था.

zomato hacked

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें