गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन भारत को गोल्ड मेडल मिलने का सिलसिला जारी है। भारतीय पहलवानों ने रेसलिंग में दो गोल्ड मेडल और दिला दिए हैं। जबकि दो कांस्य पदक भी भारत के खाते में आए हैं। सुमित मलिक और विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडल जीता तो ओलंपकि ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके अलावा सोमवीर ने भी रेसलिंग में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया।

मेरी कॉम, नीरज चोपड़ा, सुमित मलिक ने जीता गोल्ड: 

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आज 10वां दिन है. भारत ने अब तक 24 गोल्ड जीत लिए हैं और पदक तालिका में तीसरे पायदान पर बना हुआ है. सबसे ज्यादा 72 गोल्ड जीतकर ऑस्ट्रेलिया पदक तालिका में पहले नंबर पर है, जबकि 31 गोल्ड के साथ इंग्लैंड दूसरे पायदान पर है.

-शनिवार को भारत की शुरुआत गोल्ड मेडल से हुई. स्टार बॉक्सर एमसी मेरी कॉम ने 48 किलो ग्राम वर्ग में नॉर्दर्न आयरलैंड की क्रिस्टिना ओहारा को 5-0 से शिकस्त दी. पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मेरी कॉम का कॉमनवेल्थ में यह पहला पदक है. मेरी कॉम के गोल्डन पंच के बाद भारत को बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल मिला. 46-49 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में अमित को इंग्लैंड के गलाल याफी ने 3-1 मात दी.

नीरज चोपड़ा राष्ट्रमंडल खेलों की भालाफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए, जिन्होंने फाइनल में सीजन का सर्वश्रेष्ठ 86.47 मीटर का थ्रो फेंका.

-50 किलोग्राम महिला फ्री स्टाइल कैटेगरी में विनेश फोगाट ने भारत को गोल्ड दिलाया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने कनाडा की पहलवान जेसिका मैक्डोनाल्ड को 13-3 से  हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। विनेश ने 2014 में ग्लासगो में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भी 48 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता था।

-वहीं सुमित मलिक ने पुरुषों के 125 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। उनके प्रतिद्वंद्वी नाइजीरिया के सिनिवी बोल्टिक चोट के कारण मुकाबले में उतर नहीं सके, जिसकी वजह से सुमित को वॉक ओवर दे दिया गया। इससे पहले सुमित ने पाकिस्तान के तैयब रजा को 10-4 से हराया था।

cwg-2018
cwg-2018

-महिलाओं की 62 किलोग्राम कैटेगरी में साक्षी मलिक ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने न्यूजीलैंड की टेलर फोर्ड को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। साक्षी ने यह मुकाबला अपने मजबूत डिफेंस के दम पर 6-5 से जीता. अंतिम राउंड में टेलर ने साक्षी को पटक दिया था, लेकिन इस दिग्गज पहलवान ने अपने डिफेंस के कारण टेलर को जरूरी अंक नहीं लेने दिए और महज एक अंक के अंतर से ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया।

-इसके अलावा सोमवीर ने भी रेसलिंग में भारत को कांस्य पदक दिलाया। पुरुषों के 86 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में उन्होंने कनाडा के अलेक्जेंडर मूरे को 7-3 से हराया।

-पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में संजीव राजपूत ने गोल्ड मेडल पर निशाना साधा. वह फाइनल में रिकॉर्ड 454.5 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे. कनाडा के गर्जेगॉर्ज (448.4) ने सिल्वर और इंग्लैंड के डीन बेले (441.2) ने ब्रॉन्ज जीता. इसी स्पर्धा में भारत के चैन सिंह को पांचवां स्थान मिला. शूटिंग में भारत के कुल पदकों की संख्या 16 हो गई है, जिनमें 7 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल हैं. इसके साथ ही शूटिंग में सर्वाधिक 7 गोल्ड हासिल हो चुके हैं.

-52 किलोग्राम वर्ग में भारत के मुक्केबाज गौरव सोलंकी ने नॉर्दर्न आयरलैंड के ब्रेंडन इर्विन को 4-1 से मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. गौरव का यह राष्ट्रमंडल खेलों में पहला पदक है. इसके बाद बॉक्सर मनीष कौशिक 60 किलोग्राम वर्ग फाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के हैरी गर्साइड से हार गए. मनीष को 2-3 से मात मिली, जिससे उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें