दिल्ली डेयरडेविल्स में गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद श्रेयस अय्यर नये कप्तान है. उनकी कप्तानी की परीक्षा आज होने है. श्रेयस के कप्तान बनने के बाद आज उनका पहला मुकाबला है. उनका मैच दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली टीम कोलकत्ता नाइट राइडर्स से है. केकेआर अब तक 3 मैच जीत चुकी है जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स लगातार खराब प्रदर्शन करते हुए 5 मैच हार चुके है.
आज पहली बार दिल्ली की कप्तानी करेंगे श्रेयस अय्यर:
मुश्किलों से घिरी दिल्ली डेयर डेविल्स आज रात अपने ही घर में कोलकाता नाइट राइडर्स से मुकाबला करेगी। 6 में से पांच मैच हारने के बाद गौतम गंभीर कप्तानी छोड़ चुके हैं। अब श्रेयस अय्यर को नया कप्तान बनाया गया है। खुद गंभीर बुरे फॉर्म से जूझ रहे हैं। अब देखना यह है कि आईपीएल 11 में लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे गौतम गंभीर को नये कप्तान श्रेयस अय्यर आज अपने प्लेइंग इलेवन में जगह देते हैं या नहीं।
गंभीर खुद कह चुके हैं कि वो अपने खेल से खुश नहीं हैं और इसमें सुधार के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। दिल्ली की बॉलिंग में कोई परेशानी नहीं है। लेकिन, बैटिंग में अय्यर और ऋषभ पंत के अलावा कोई बल्लेबाज रन नहीं बना पाया है।
DD का आशा से विपरीत प्रदर्शन:
-दिल्ली डेयरडेविल्स की सबसे बड़ी दिक्कत बैटिंग को लेकर है। टीम अब तक ऐसा स्कोर ही नहीं बना पाई है कि उसके बॉलर्स उस स्कोर को डिफेंड कर सके।
-एक पंत को छोड़ दें तो ऐसा कोई बैट्समैन नहीं है जिसने अच्छा स्कोर किया हो और जो सामने वाली टीम के बॉलर्स पर हावी रहा हो।
-गंभीर सिर्फ पहले मैच में 55 रन बना पाए। बाकी पांच मैचों में उन्होंने महज 30 रन बनाए। यानी कुल 6 मैचों में उन्होंने सिर्फ 85 रन बनाए हैं।
-ऐसे में उम्मीद जेसन रॉय, ग्लेन मैक्सवेल और पंत से ही बचती है। इन तीनों बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने होंगे।
-हालांकि, ये भी सच है कि अगर दिल्ली की शुरुआत बेहतर रहती है तो वे एक बड़े स्कोर की तरफ देख सकती है।
-उसकी बॉलिंग में मोहम्मद शमी हैं, जो किसी भी टीम को घुटनों पर ला सकते हैं।
KKR के धुरंधर:
-इसमें कोई दो राय नहीं कि दिनेश कार्तिक अपनी टीम को वापस रास्ते पर लेकर आ गए हैं।
-दिनेश कार्तिक की टीम आज अपने सात मैच में चौथी जीत दिलाने के लिए उतरेंगे।
-कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ, सुनील नारायण भी खूब रन बना रहे हैं।
-इसके अलावा लिन और नितेश राणा हैं। राणा ना सिर्फ बेहतरीन बैट्समैन हैं बल्कि अच्छे बॉलर भी हैं।
-यही बात सुनील नारायण के साथ भी है। उनके खिलाफ बॉलिंग और बैटिंग दोनों आसान नहीं है।
-कोलकाता के पास रसेल जैसा खतरनाक ऑलराउंडर है। वो कुछ ही बॉल्स में मैच का रुख बदलने की ताकत रखते हैं।
-इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट हैं। उन्होंने लगभग हर मैच में विरोधी टीम के शुरुआती विकेट लेकर दिए हैं।
-हो सकता है कार्तिक इस मैच में लियाम प्लेंकेट जैसे पेसर की जगह एक अतिरिक्त बैट्समैन और खिलाएं।