मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के शानदार करियर के ऊपर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म को उनके 44वें जन्मदिन पर रिलीज़ की जाएगी. फिल्म का नाम ‘लिटिल मास्टर’ है और यह फिल्म 23 अप्रैल को रिलीज़ होगी.
23 अप्रैल को रिलीज़ होगी सचिन की डाक्यूमेंट्री-
- इस फिल्म में सचिन के क्रिकेट के सफ़र को दिखाया गया है.
- इस डाक्यूमेंट्री में भारत की 2011 में विश्व कप की जीत भी दिखाई गई है.
- डाक्यूमेंट्री में बताया गया है कि किस प्रकार एक खिलाड़ी देश का सम्मान बन जाता है.
- फिल्म के डायरेक्टर गोथम चोपड़ा हैं
- उन्होंने कहा, ‘यह फिल्म भारतीय क्रिकेट फैंस और सचिन के चाहने वालों के लिए बहुत खास है.’
- उन्होंने बताया, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि मैंने सचिन के साथ कुछ समय बिताया और उनसे जाना कि उनके लिए 2011 का विश्व कप कितना खास है.’
- गोथम चोपड़ा ने बताया, ‘उनके साथ खिलाड़ियों ने भी उनकी कहानी बताई और यह भी बताया कि सचिन उनके लिए क्या है.’
- उन्होंने कहा कि यह बेहद खास और खूबसूरत कहानी हैं.
- सचिन रमेश तेंदुलकर एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कप्तान रहे हैं.
- इसके साथ ही सचिन सभी समय के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं.
यह भी पढ़ें: मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने छेड़ी ‘क्रिकेट वाली बीट’!
यह भी पढ़ें: सचिन ने प्ले स्टोर पर की नई पारी की शुरुआत, लांच किया ‘100 एमबी’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#23 april
#cricketers 44th birthday
#Indian cricket fans
#Indian Cricket Team
#Little Master
#Sachin admirers
#Sachin Tendulkar
#sachin tendulkar documentary
#Sachin Tendulkar documentary news
#sachin tendulkar documentary release date
#Sachin Tendulkar's 44th birthday
#Sachin Tendulkar's eventful career
#tendulkar documentary
#Tendulkar eventful career
#world cup
#world cup 2011
#World Cup to Sachin