भारत ने अंडर 19 विश्व कप में पाकिस्तान को 203 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है जहाँ उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहले ही जगह बना ली थी. भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रन बनाये थे लेकिन जवाब में पाक की पूरी टीम महज 69 रनों के स्कोर पर घुटने टेकने को मजबूर हो गई.
शुभम गिल का शानदार शतक:
पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा कालरा ने अच्छी शुरुआत की और उसके बाद शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेलकर टीम का स्कोर 272 रनों पर पहुंचा दिया. मूसा ने 4 विकेट झटके. जबकि पाकिस्तान ने रन आउट के कई मौके गंवाए और कैच भी टपकाए.
भारत ने फाइनल में बनाई जगह
भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत ने इस विश्व कप में अभी तक आस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश को मात दी है जबकि अफगानिस्तान से हारने के बाद पाकिस्तान ने आयरलैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को हराया है. बांग्लादेश की टीम को भारत ने आसानी से हरा दिया. बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने कोई प्रतिरोध नहीं दिखाया और एक के बाद एक वो सिमटते चले गए. शिवा सिंह और पराग ने दो-दो विकेट झटके जबकि अभिषेक शर्मा और अनुकूल ने भी 1-1 शिकार किया. भारत ने सेमीफाइनल में पाक को हराने के बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया और चौथी बार विश्व कप पर कब्ज़ा जमाया.
भारत में जश्न का माहौल
पाकिस्तान की बल्लेबाजी का दारोमदार अली जरयाब आसिफ और रोहिल नजीर के कंधों पर था. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही उनपर दबाव बनाये रखा और मावी की तेज गेंदों के बाद इशान की स्विंग के जाल में पाकिस्तानी फंसते चले गए. वहीँ ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में पृथ्वी शॉ और शुभम गिल ने शानदार प्रदर्शन किया है जबकि अभिषेक शर्मा, मनजोत कालरा पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी. शिवा और मावी के साथ नगरकोटी की गेंदों ने विपक्षी बल्लेबाजों को खासा तंग किया है. भारतीय टीम की जीत के बाद देश में जश्न का माहौल है. हर जगह लोग जश्न बनाते दिखाई दे रहे हैं और एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.