ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद ओवैसी को फैजाबाद के जिला प्रशासन ने 17 अगस्त को उनकी होने वाली जनसभा करने के लिए अनुमति न देने का फैसला किया है। फैजाबाद जिला प्रशासन ने बताया की ज्यादातर पुलिस बल सावन झूले के मेले में तैनात होने के कारण यह फैसला लिया गया है।
ओवैसी के बढ़ते कदम :
- आपको बता कि सांसद ओवैसी की उत्तरप्रदेश में पहली जनसभा आगामी बुधवार को सुलतानपुर में होगी।
- यह ओवैसी की पहली जनसभा है जिसे जिला प्रशासन से अनुमति मिली है।
- आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र ओवैसी इन दिनों उत्तरप्रदेश में डेरा डाले हुए है।
- वह लगातार उत्तरप्रदेश में अपनी पार्टी के विस्तार हेतु सक्रिय है।
सीएम अखिलेश ने ली यूपी कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर!
- अभी कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में लखनऊ पहुंचे ओवैसी ने इसका मुद्दा उठाया था।
- प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि पहले भी प्रशासन से 13 अगस्त को कानपुर में जनसभा करने के लिए अनुमति मांगी गई।
- मगर प्रशासन द्वारा हमारे आवेदन को अनुमति नहीं दी गई थी।
- उन्होंने कहा कि फैजाबाद और कानपुर में जनसभा करने की अनुमति के लिए दुबारा आवेदन किया गया है।
- हमें उम्मीद है कि प्रशासन इस बार हमें जनसभा की अनुमति अवश्य देगा।
मथुरा-वृन्दावन में ‘नमामि गंगे’ प्रोजेक्ट के तहत परियोजनाओं का शुभारम्भ!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें