एआईएमआईएम के प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित किया।
बुआ-अंकल नहीं बाप आ गया है:
- असुद्दीन ओवैसी ने सूबे के मुरादाबाद में गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित किया।
- जहाँ ओवैसी ने आगामी चुनाव के तहत अपना मुस्लिम कार्ड खेला।
- गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुस्लिम मतदाता निर्णायक होते हैं।
सपा पर हमला:
- ओवैसी ने गुरुवार को जनसभा के दौरान अखिलेश सरकार पर निशान साधा।
- उन्होंने ने सपा के लैपटॉप वितरण पर कहा कि, लैपटॉप नहीं कॉलेज में एडमिशन दो, स्कूल खोलो।
- ओवैसी ने आगे कहा कि, वो हर मंच से हमें लैपटॉप बाँटने की बात करते हैं, पर स्कूल में घुसने नहीं देते।
- असुद्दीन ने जनसभा में अखिलेश के राजनीतिक संबोधन बुआ (मायावती) और अंकल (पीएम मोदी) को लेकर भी तंज कसा।
- उन्होंने कहा कि, बुआ, अंकल नहीं, यूपी में उनका बाप आ गया है।
- जनसभा में उन्होंने सपा के मेनीफेस्टो और मुरादाबाद मंडल में यूनिवर्सिटी का भी मुद्दा उठाया।
- उन्होंने कहा कि, सैफई में नाचने वालियों पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए जाते हैं।
- लेकिन मुरादाबाद में एक भी सरकारी यूनिवर्सिटी नहीं बनायी गयी है।
- साथ ही एएमआईएमआई नेता ने कहा कि, मुसलमानों को भाजपा और आरएसएस का खौफ दिखकर वोट हासिल किया जाता है।
- उन्होंने आगे कहा कि, अब सावधान हो जाइये।
- यूपी के मुस्लिमों के साथ-साथ ओवैसी ने दलितों को भी अपने साथ आने का आवाहन किया।
- जिसके बाद सपा और बसपा दोनों ही पार्टियों के खेमे में हडकंप की स्थिति बन गयी है।