देश के सुप्रसिद्ध ज्योतिष अजय भांबी (astrologer ajay bhambi) के बारे में तो आप सभी ही जानते होंगे। चाहे राजीव गाँधी और बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की भविष्यवाणी हो या फिर ‘कुली’ में लगी चोट के बाद अमिताभ की वापसी की भविष्यवाणी, अजय ने जब भी कोई बात कही वो सच साबित हुई है। ऐसे में उनकी उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर हुई भविष्यवाणी अब चर्चा में है।
जानिये क्या कहना है अजय भांबी का अगले पेज पर:
अखिलेश ही होंगे अगले मुख्यमंत्री:
- आपको बता दें कि 8 फ़रवरी तक देश को चन्द्रमा में मंगल और उसके बाद चन्द्रमा में राहू की अंतर्दशा है.
- जिसकी वजह से देश में संदेह का माहौल जरूर बनेगा.
- भाजपा को विमुद्रीकरण का नुकसान उठाना पड़ सकता है.
- अंततः उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री एक बार फिर से अखिलेश यादव ही होंगे.
ये भी पढ़ें, पूर्व CM अखिलेश यादव ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
कन्या लग्न में हुआ था अखिलेश का जन्म
- आपको बता दें कि अखिलेश यादव की कुंडली में इस समय बुध में शनि की विशोत्तरी दशा है.
- चतुर्थ भाव में धनु राशि में आकर शनि उनके राजयोग को प्रभावित कर चुका है.
- पर 8 फ़रवरी के बाद से हवा बदल जाएगी.
- उनकी व्यक्तिगत छवि पहले से और अच्छी होने की उम्मीद है.
- हालांकि जून के महीने में उन्हें षड्यंत्र का सामना करना पड़ सकता है.
- पर वह मंझे हुए राजनेता की तरह उभर कर सामने आएँगे.
- वहीँ इस भविष्यवाणी को लेकर अखिलेश यादव तेजी से चर्चा में बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें, PHOTOS: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर समर्थकों ने अखिलेश का किया स्वागत
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Org Desk
Author of uttarpradesh.org. न्यूज़ पोर्टल. सबकी बात समय के साथ. हर खबर आपको सबसे पहले पहुँचाने की जिम्मेदारी हमारी. राजनीति से लेकर रंगमंच तक की हलचल का हर अपडेट