उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान पर सोमवार को रोक लगा दी गयी है। वहीँ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार 7 मार्च को सूबे के अम्बेडकरनगर जिले के दौरे पर पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने जिले की आलापुर विधानसभा सीट के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
अम्बेडकरनगर में अखिलेश यादव के संबोधन के मुख्य अंश:
- आज जितने भी लोग मंच पर बैठे हैं सब चुनाव जीतने वाले हैं।
- अब चुनाव में कुछ नही बचा, जो लोग बाहर से आये थे वो अब जा चुके हैं।
- पीएम मोदी साइकिल के पहिये के चक्कर में ऐसे फंसे कि उन्हें बनारस में दो बार रोड शो करना पड़ा।
- हमने तो विरोधियों से कहा कि हमसे बहस कर लो।
- हम अपने 5 साले के काम को बताना चाहते हैं आप अपने काम को बताओ।
- बीजेपी वालों ने बिजली भी हिन्दू और मुसलमान में बाँट दी।
- गोरखपुर में एक बाबा हैं जो मान ही नही रहे थे कि बिजली आती है।
- हमने अपनी तरफ से पता कराया तो मालूम हुआ कि गोरखपुर में 24 घंटे बिजली दी जा रही है।
- किसी भी बिजली के तार छूकर देख लो पता चल जायेगा कि बिजली आ रही है या नही।
बाबा ने अभी तक तार नहीं छुआ:
- अभी तक कोई ब्रेकिंग न्यूज़ नही आई इसका मतलब है कि बाबा ने अभी तक तार नही छुआ।
- पीएम कितने देश घूमकर आये हैं मगर हमारे और आपके लिए कुछ लाये हो तो बता दो।