यूपी चुनाव में प्रचार के दौरान आज सीएम अखिलेश सीतापुर में हैं. अखिलेश यादव ने सीतापुर के बिसवां में रैली को संबोधित किया. अपने योजनाओं को गिनाने के साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार पर भी हमला बोला.
अपनी योजनाओं के बारे में बोले सीएम:
- अखिलेश ने कहा कि सीतापुर की जनता ने हमेशा सम्मान बढ़ाया है.
- सपा सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है.
- समाजवादियों ने लगातार काम किया है.
- सपा के काम पर लोगों को भरोसा है.
- 108, 102 एम्बुलेंस मौके पर पहुँच रही है.
- गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन दे रहे हैं.
- बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाया है.
नोटबंदी पर बोला केंद्र पर हमला:
- अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग पता नहीं कौन सी बातें कर रहे हैं.
- उन्होंने कहा कि अच्छे दिन वालों ने लाइन में लगाया.
- नोटबंदी से सभी को परेशानी हुई.
- जहर खोलने का काम बीजेपी करती है समाजवादी लोग नहीं.
- नोटबंदी का कोई हिसाब देश की जनता को नहीं दिया केंद्र ने.
- चूरनछाप 2000 रु की नोट छाप दिया बीजेपी सरकार ने.
- बीजेपी की सरकार जनता का भला नहीं कर सकती है.
- समाजवादी साइकिल को अब कांग्रेस का साथ मिल गया है.
- साइकिल अब पहले से भी तेज चलेगी.
- ये चुनाव सरकार बनाने का चुनाव है और हमें फिर से चुनकर लाइए.
- हमनें आबादी के हिसाब से काम किया है.
- कन्या विद्याधन हो या पेंशन योजना, हमनें सभी का खयाल रखा है.
- नेताजी ने शिलान्यास किया और इसी सरकार में आगरा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हुआ.
- देश में सबसे तेज सड़क बनाने का काम किया समाजवादी सरकार ने.
- रोजगार के क्षेत्र में भी हम काम कर रहे हैं.