[nextpage title=”जयराम पटेल ” ]
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है उम्मीदवारों के दिलों की धडकनें तेज हो रही हैं. प्रचार अभियान तो तेजी से चल रहा है लेकिन सभी दलों के प्रत्याशियों के माथे पर सिकन देखी जा सकती है. वहीँ बार-बार प्रत्याशी बदला जाना भी चिंता का सबब बना हुआ है. समाजवादी पार्टी ने अपनी 3 सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं. ऐसे में चुनाव प्रचार पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ये तो तो मतदान के बाद मालूम होगा लेकिन ये फैसला अखिलेश यादव द्वारा ही लिया गया है.
ये हैं 3 महत्वपूर्ण सीट, जहाँ से उम्मीदवार बदले गए:
[/nextpage]
[nextpage title=”जयराम पटेल ” ]
समाजवादी पार्टी ने चुनाव से कुछ ही दिनों पहले 3 सीटों पर नए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. ऐसा इसके पूर्व भी हो चुका है जब कई बार प्रत्याशियों के बदले जाने का फैसला लिया गया है.
- आल्हापुर से चंद्रशेखर कनौजिया को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.
- यहाँ से भीम प्रसाद सोनकर का टिकट काट दिया गया है.
- उरई से दयाशंकर वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है.
- जबकि यहाँ से महेंद्र कठेरिया का टिकट काट दिया गया है.
- वहीँ आजमगढ़ की सगड़ी सीट से अभय नारायण पटेल का टिकट काट दिया गया है.
- जबकि इसी सीट से जयराम पटेल को प्रत्याशी घोषित किया गया है.
अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल ने इन तीनों सीटों पर प्रत्याशी बदले हैं.
[/nextpage]