Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
UP Election 2017

क्या ‘साइकिल’ के कैरियर पर बैठ पायेगा ‘हाथी’!

akhilesh hints alliance with bsp

[nextpage title=”अखिलेश maya” ]

यूपी की राजनीति में नित नए समीकरण बनते और बिगड़ते हैं. एक तरफ सात चरणों में संपन्न हुए मतदान के बाद सभी दलों की निगाहें परिणाम पर टिकी हैं वहीँ एग्जिट पोल के आंकड़ों ने बीजेपी के लिए अच्छे संकेत दिए हैं. हालाँकि ये अंतिम परिणाम नहीं है. हाँ, सियासी गलियारों में चर्चा बटोरने के लिए इस प्रकार के पोल काफी होते हैं लेकिन अंतिम परिणाम तो 11 मार्च को ही आएंगे.

लेकिन इन एग्जिट पोल्स के कारण कल से ही बयानों की बाढ़ आ गई है. तमाम सर्वे में बीजेपी को बहुमत के करीब बताया जा रहा है जबकि कई सर्वे में सपा-कांग्रेस को दूसरा स्थान तो वहीँ बसपा को तीसरे स्थान के साथ सबसे कम सीटें देना, थोड़ा हैरान करने वाला रहा है.

वहीँ अखिलेश यादव ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में ऐसे संकेत दे दिए कि अगर सपा को बहुमत नहीं मिला तो वो मायावती से गठबंधन की राह तलाश सकते हैं. इन दोनों दलों ने 1993 के अलावा कभी एक साथ सत्ता में भागीदारी नहीं निभाई, इन दोनों दलों की विचारधाराएँ और कार्यशैली भी काफी हद तक अलग रही है.

ये 5 कारण जो अखिलेश-माया गठबंधन की रह में साबित हो सकते हैं रोड़ा!

[/nextpage]

[nextpage title=”अखिलेश maya” ]

आखिरकार अखिलेश यादव को ये संकेत क्यों देने पड़े और इस गठबंधन की राह में कौन से रोड़े हैं, इसपर एक नजर डालने की जरुरत है.

ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके बारे में केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है क्योंकि अभी अखिलेश यादव के संकेत के बाद मायावती के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, हालाँकि बसपा के करीबी सूत्रों की मानें तो किसी प्रकार के गठबंधन के पक्ष में नहीं है और वो चुनावों के परिणाम के बाद ही कुछ कह पाने की स्थिति में होंगे.

एक तरफ जहाँ अखिलेश यादव बसपा को पत्थर वाली सरकार कहते रहे और ‘बुआजी’ पर तंज कसते रहे, वहीँ मायावती ने सपा को अराजकता , जंगलराज और गुंडाराज का प्रतीक बताया था. ऐसे में ये गठबंधन कर बीजेपी को यूपी में आने से रोकने का फार्मूला कितना कारगर होगा, ये तो आने वाला वक्त ही तय करेगा.

5 साल तक सत्ता में रहे अखिलेश यादव कतई नहीं चाहेंगे कि यूपी की सत्ता से बेदखल होना पड़े, ऐसे में मायावती के साथ गठबंधन इसी कड़ी के रूप में देखा जा रहा है लेकिन अभी मायावती के रुख का इंतजार करना होगा.

पिछले कुछ चुनावों ने एग्जिट पोल के अनुमानों को धता बताया और परिणाम एग्जिट पोल के उलट रहे हैं. ऐसे में ये कहना कि सरकार किसकी बनेगी, उचित नहीं जान पड़ता है और इसके लिए 11 मार्च तक सभी को इंतजार करना पड़ेगा.

[/nextpage]

Related posts

थाना एलाऊ क्षेत्र के मकरन्दपुर गांव के पास नहर में मिली 19 वर्षीय अज्ञात लड़की की लाश, पेट में हैं दो गोली लगने के निशान, दो दिन पुरानी प्रतीत हो रही है डेड बॉडी, पुलिस मौके पर।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन, विभन्न स्कूलों के बच्चों ने लिया हिस्सा, जिलाधिकारी पुलकित खरे नें झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

UP कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष-प्रभारी जायेंगे गोरखपुर!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version