सपा में एक बार फिर विवाद गहराता दिखाई दे रहा है. अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव उम्मीदवारों के नाम को लेकर अपनी-अपनी लिस्ट दिखा रहे हैं. सपा में कलह लंबे समय से चल रही है लेकिन सपा प्रमुख के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. हालाँकि समय-समय पर अखिलेश और शिवपाल एक दूसरे को निशाना बनाते रहे हैं लेकिन इस बीच खुलकर कोई नाराजगी का इजहार नहीं कर रहा है.
टिकट बंटवारा बन सकता है कलह का कारण:
- संगठन का जिम्मा शिवपाल यादव के पास और टिकट बंटवारे को लेकर शिवपाल अपना हक़ जमाते हैं.
- जबकि अखिलेश यादव अपने मुताबिक उम्मीदवार चाहते हैं.
- ऐसे में टिकट बंटवारे को लेकर सपा में फिर से रार देखने को मिल सकती है.
- मुलायम सिंह यादव से मिलकर अखिलेश यादव ने 403 उम्मीदवारों की लिस्ट सौंप दी है.
- इससे तो ये स्पष्ट हो गया है कि सपा गठबंधन को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखा रही है.
- लेकिन शिवपाल यादव ने भी 175 उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है.
- अब गेंद पूरी तरह मुलायम सिंह यादव के पाले में है.
- मुलायम सिंह यादव को भी आने वाले संकट का अंदाजा हो गया होगा.
- पिछली घटनाओं को देखते हुए सपा प्रमुख फिर से निर्णायक भूमिका निभाएंगे.
- लेकिन दिलचस्प होगा ये देखना कि 403 उम्मीदवारों के नाम में शिवपाल के चुने गए 175 नाम हैं या नहीं.
- टिकट बंटवारे को लेकर चल रहा शीत युद्ध अब खत्म होता दिख रहा है और अब लड़ाई अब आर-पार की होती दिख रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें